Maharashtra Election 2024: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के लिए 288 सीटों पर भी एक ही चरण में मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), और अन्य नेताओं को निशाने पर लेते हुए दावा किया कि बिटकॉइन घोटाले के जरिए अवैध धन का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा है.
कांग्रेस और सुप्रिया सुले पर सवाल
बताते चले कि, सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस से पूछा कि क्या वह बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल है. उन्होंने सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर भी आरोप लगाए है. बीजेपी ने कहा कि पुणे के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने दावा किया है कि 2018 में बिटकॉइन हेराफेरी से प्राप्त धन का उपयोग इस चुनाव में हो रहा है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी के आरोप
आपको बता दे कि, पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल (Ravindranath Patil) ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिटकॉइन घोटाले के जरिए धन जुटाया. उनका दावा है कि इस धन का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जा रहा है.
वॉयस नोट और चैट्स के सबूत
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्हाट्सएप चैट्स और वॉयस नोट्स का प्रिंट आउट दिखाते हुए कहा कि इनसे पता चलता है कि सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और नाना पटोले (Nana Patole) बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल थे. उन्होंने इस मुद्दे पर पांच सवाल उठाए:
- क्या आप बिटकॉइन ट्रांजैक्शन में शामिल हैं?
- क्या आपने डीलर गौरव मेहता और अमिताभ गुप्ता से संपर्क किया?
- क्या यह चैट आपकी है?
- क्या यह आपकी आवाज है?
- इन नोट्स में जिस बड़े व्यक्ति का जिक्र है, वह कौन है?
सुधांशु त्रिवेदी ने इन आरोपों को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला गंभीर मामला बताया.
सुप्रिया सुले का पलटवार
सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, “मेरी आवाज बनाकर इसे गलत तरीके से पेश किया गया है. मैंने पुणे पुलिस के पास इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है और मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी.”
Read More: Maharashtra में थम जाएगा आज चुनावी प्रचार! “मैं CM पद की रेस में नहीं…”सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के वकील ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी और गौरव मेहता ने झूठी जानकारी फैलाई और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की.
साइबर धोखाधड़ी का आरोप
सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इसे साइबर धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए जा रहे हैं. उनके वकील ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गहन जांच की जाए. पत्र में कहा गया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले इस तरह के आरोप लगाना यह साबित करता है कि इनका उद्देश्य चुनाव को प्रभावित करना और सुप्रिया सुले की छवि को नुकसान पहुंचाना है.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर चुनावी राजनीति को गर्म कर रहा है. एक ओर बीजेपी ने इसे भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर एमवीए पर निशाना साधा है, वहीं सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और नाना पटोले ने इसे झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार बताया है. अब देखना यह होगा कि जांच में इन आरोपों की क्या सच्चाई सामने आती है और इसका चुनावी परिणाम पर क्या असर होता है.