Allu Arjun praises Kalki 2898 AD : “कल्की 2898 एडी” फिल्म अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में छाई हुई थी. इसके आने का इंतजार सभी ने किया था और अब जब यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, तो यह लोगों के बीच बहुत पसंद की जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के अलावा स्टार्स भी अपने रिव्यू दे रहे हैं. इस सूची में अब अल्लू अर्जुन का भी नाम शामिल हो गया है.
आपको बता दे की नाग आश्विन द्वारा निर्देशित प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अभिनीत फ़िल्म ‘कल्की 2898 एडी’ ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. इसे क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों की भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी के साथ यह फ़िल्म साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है.
Read more :New Crime Laws: 1 जुलाई से नए आपराधिक कानूनों का प्रारंभ, हत्यारों को 302 नहीं 101 के तहत मिलेगी सजा
अल्लू अर्जुन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ पर रिएक्शन दिए
बॉलीवुड और साउथ स्टार्स के साथ-साथ, फिल्म और उसमें शामिल होने वाले स्टार्स की सराहना आम लोगों के बीच भी हो रही है. हाल ही में मेगास्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को देखकर अपने विचार साझा किए. उसके बाद अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी ‘कल्कि 2898 एडी’ पर अपने रिएक्शन दिया है.
Read more :NIA ने तमिलनाडु में हिज्ब उत-तहरीर के संगठन पर की छापेमारी
अल्लू अर्जुन हुए अमिताभ बच्चन के फैन
प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने के बाद, ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने आपको उसकी सराहना से बाधित नहीं किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म और उसकी स्टार कास्ट को लेकर एक लंबी टिप्पणी लिखी. उन्होंने अमिताभ बच्चन समेत सभी की प्रशंसा की और कहा कि यह फिल्म बहुत शानदार है.
बता दे, अल्लू ने अपने पोस्ट में लिखा, “कल्कि 2898 एडी को बधाई, शानदार सीन, मेरे प्रिय मित्र प्रभास गारू के प्रति मेरा सम्मान. मनोरंजक सुपर हीरो की उपस्थिति ने इस महाकाव्य को सशक्त बनाया.” उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए भी शब्दों में नहीं बल्कि भावनाओं में प्रशंसा की, कहा, “आप वाकई प्रेरणादायक हैं.”
Read more :Team India को PM मोदी,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी जीत की बधाई
निर्देशक की सराहना की
“कमल हासन सर, आपके अगले प्रोजेक्ट का हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण, आपकी प्राकृतिक रूप से ही अद्भुत प्रतिभा है. दिशा पाटनी की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया. सभी कलाकारों और तकनीकी दल को बधाई. विशेष रूप से सिनेमैटोग्राफी, कला, कॉस्ट्यूम, संपादन और मेकअप के लिए.” उन्होंने इसके बाद निर्देशक की सराहना की है.
Read more :Odisha में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां तेज, रथयात्रा में शामिल होंगी राष्ट्रपति
जानिए कल्कि ने किया कितना बिजनेस
आपके जानकारी के लिए बता दें कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. इसने अपने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये से अधिक कमाए. वहीं, दूसरे दिन यह मूवी 57 करोड़ और तीसरे दिन 67 करोड़ से अधिक का व्यापार कर चुकी है.