Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के मतदान पूरे हो जाने के बाद अब राजनैतिक पार्टियां तीसरे चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों में लग गई है. जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों को कमजोर दिखाने का पूरा प्रयास करती नजर आ रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के सतारा पहुंचे. जहां वो एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर बरसे.
Read More:प्रकाश आंबेडकर का उद्धव ठाकरे को चैलेंज, कहा- ‘लिखित में दें कि नतीजे के बाद…’
यहां की जनसभा में पीएम मोदी ने फेक वीडियो को लेकर बात करते हुए कहा कि, “21वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित है, मैंने हमेशा इसका समर्थन किया है. लेकिन जो लोग भाजपा, NDA से मुद्दों, कार्यों के आधार पर आमने-सामने लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे हैं. हमारे पार्टी के अलग-अलग नेताओं की आवाज में फेक वीडियो फैला कर आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन फेक वीडियो से हमारे समाज को बचाना हमारा धर्म है. मैं चुनाव आयोग से इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.”
“कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं”
सतारा की जनसभा में पीएम मोदी ने लोगो को संबोधित करने के दौरान कहा कि, “…हमने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया लेकिन कांग्रेस के इरादे हमने कर्नाटक में देखे हैं. भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है. लेकिन उन्होंने रातों-रात सभी मुसलमानों को OBC घोषित कर दिया, एक फतवा निकाल दिया और रातों-रात OBC के हक के 27% आरक्षण में डाका डाला और अधिकतम उन्हीं को दे दिया. अब कांग्रेस संविधान बदलकर यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है.”
Read More:Sam Pitroda के बयान पर छिड़ी सियासत,CM धामी ने कांग्रेस को घेरा
“मुझे जो प्रेरणा, ऊर्जा मिली, आशीर्वाद मिला”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “2013 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो मैं रायगढ़ के किले पर चला गया और कोई भी काम शुरू करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने ध्यानस्त होकर वहां बैठा था. उस समय मुझे जो प्रेरणा, ऊर्जा मिली, आशीर्वाद मिला उसी की बदौलत मैं पिछले 10 साल उन्हीं आदर्श विचारों को जीने का प्रयास करता हूं.”
Read More:DC Vs KKR मुकाबले में आज कौन मारेगा बाजी, क्या टॉप 4 टीमों पर पड़ेगा कोई असर ?
“कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को OROP से वंचित रखा”
सतारा की जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) की गारंटी पूरी की. ये कोई नहीं भूल सकता कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को OROP से वंचित रखा…आज मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों को OROP के तहत 1 लाख करोड़ रुपये दिए हैं.”
Read More:मुश्किल में फंसे एक और AAP नेता,अब्दुल रहमान को दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
“कांग्रेस ने गुलामी की मानसिकता को फलने दिया”
छत्रपति शिवाजी की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा की जनसभा में कहा कि, “देश 1947 में आजाद हुआ, कांग्रेस ने गुलामी की मानसिकता को फैलने दिया था. पूरी दुनिया छत्रपति महाराज की नौसेना का लोहा मानती थी, लेकिन इतने वर्षों तक आजाद भारत की नौसेना के झंडे पर अंग्रेजों का निशान था. मोदी ने आकर अंग्रेजों के निशान को हटाया. मोदी ने तय किया कि इस झंडे की ताकत तब बढ़ेगी, जब हमारे नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को स्थान दिया जाएगा.”
Read More:Social Media पर दोस्ती-प्यार और शादी का वादा फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म