Delhi Bomb Threat:देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों के बाद अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं.राजधानी दिल्ली के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक उन्हें दो अस्पतालों से फोन आए हैं.पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से.दिल्ली फायर अधिकारियों का कहना है इस मामले में जांच अभी जारी है।
Read More:इंडिया गठबंधन की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,अविनाश पांडे ने कहा…’संविधान विरोधी BJP की विदाई तय है’
2 अस्पतालों को मिली अब बम से उड़ाने की धमकी
आपको बता दें कि,दिल्ली के दो अस्पतालों में जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए पुलिस ने उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया.धमकी भरे ईमेल की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से की जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें अस्पताल चेकिंग के लिए पहुंच गई.पुलिस के साथ ही वहां फायर ब्रिगेड की टीम,बम और डॉग स्कवायड की टीमें भी जांच के लिए पहुंची.इस दौरान अस्पताल के चप्पे-चप्पे को खंगाला गया लेकिन अब तक कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली जिससे धमकी भरे ईमेल को सच माना जाए।
Read More:‘कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कश्मीर में धारा 370 को वह फिर बहाल कर देंगे’कौशांबी में गरजे अमित शाह
पुलिस ने अस्पताल में चलाया सर्च ऑपरेशन
इससे पहले दोपहर 3 बजकर 17 मिनट पर भी एक फोन कॉल आई थी जिसमें बुराड़ी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल भेजने की बात कही गई थी.इसके बाद 4 बजकर 26 मिनट पर दूसरा फोन कॉल आया जिसमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजने की जानकारी दी गई।इस पूरे मामले पर बुराड़ी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि,दोपहर 3 बजे उन्हें ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि,अस्पताल में बम रखा है.इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो जांच में वहां कुछ नहीं मिला.थोड़ी देर की अफरा-तफरी के बाद अस्पताल में अब सब कुछ सामान्य है।
Read More:चौथे चरण के रण में आंकडों में उलझे बाजीगर..देखें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर ?
स्कूलों को भी उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
आपको याद दिलाते चलें कि,इससे कुछ दिनों पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों को भी इसी तरह बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे.दिल्ली के कई स्कूलों को एकसाथ कई ऐसे मेल मिले थे जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत जब पुलिस को की तो हड़कंप मच गया.आनन-फानन में तमाम बच्चों के पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को स्कूलों से लेने पहुंच गए और पुलिस ने भी तुंरत मोर्चा संभालते हुए कई स्कूलों को पूरी तरह से खाली करवाना शुरु कर दिया था।दिल्ली के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी 6 मई को 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी इसके बाद पुलिस ने भी सभी स्कूलों की तलाशी के बाद मेल को फर्जी बताया था।