Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का आज भूमि पूजन किया गया इस दौरान भारी संख्या केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच पुजारियों द्वारा पुलिस चौकी बनने वाली जगह पर भूमि पूजन किया गया।मस्जिद के सामन बन रही पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत होगा जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी कर ली गई हैं लेकिन अभी भूमि पूजन के बाद नींव डालने के लिए खुदाई का काम तेजी से चल रहा है।
Read more : Atul Subhash Case: अतुल की जिंदगी में कैसे हुई निकिता की एंट्री ? हर रोज हो रहे बड़े खुलासे!
जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण

बीते दिन शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मौके पर संभल की जामा मस्जिद के आस-पास पुलिस बल की तैनाती की गई।शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस की टीम ने सक्रिय होकर पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश की जिसके थोड़ी ही देर बाद जमीन पर जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई का काम शुरु कराया गया।आपको बताते चलें कि,24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को लेकर प्रशासन ने फैसला लिया था कि,मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाई जाएगी इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जगह भी चिन्हित की थी।
सत्यव्रत पुलिस चौकी होगा चौकी का नाम

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भयंकर हिंसा भड़की थी जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद के पास खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया था।संभल में एएसपी श्रीशचंद्र का कहना है कि,जामा मस्जिद के पास का इलाका संवेदनशील होने के कारण मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण जरुरी है।उन्होंने बताया सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत होने के आधार पर इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा।
संभल हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार
वहीं संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है।संभल जामा मस्जिद हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे सर्वे करने गई टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर पुलिस को भी अपना निशाना बनाया था उपद्रवियों ने सड़क पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अदनान को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है।

संभल में हिंसा के बाद से ही अदनान फरार चल रहा था हिंसा के बाद से वह बाटला हाउस में छिपा था जो संभल में दीपा सराय इलाके का रहने वाला है।संभल हिंसा में पुलिस ने अबतक कुल 7 मामले दर्ज किए हैं जिनमें 6 नामजद और 2 हजार से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।