Atul Subhash Case Update News:अतुल सुभाष के सुसाइड मामले (Atul Subhash Suicide Case) में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जो जौनपुर की फैमिली कोर्ट से जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Statement)ने कोर्ट में अपने बयान में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों में उन्होंने पति अतुल पर अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे भेजने का आरोप लगाया है, और इसी मामले में विवादों की शुरुआत हुई थी।
Read more : Atul Subhash आत्महत्या मामले में मां ने SC में दायर की याचिका, पोते की कस्टडी की हो रही कानूनी लड़ाई
अतुल अपनी गर्लफ्रेंड को भेजता था पैसे

निकिता ने जौनपुर फैमिली कोर्ट में दिए गए अपने बयान में कहा कि अतुल बेंगलुरु में अपनी गर्लफ्रेंड हीना छाबड़िया को पैसे भेजता था। निकिता के अनुसार, एक बार तो उसने खुद अतुल को हीना के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हुए देखा था, जिसके बाद उनके बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी। निकिता ने कोर्ट को यह भी बताया कि वह इस घटना का सबूत भी रखती है। इसके अलावा, निकिता ने यह भी दावा किया कि अतुल के अन्य तीन लड़कियों के साथ भी संबंध थे, जिससे उनकी शादी में विवाद हो जाता था।
Read more : Atul Subhash Case Update:पिता पवन मोदी की चिंता, बोले-बस उसकी फिक्र
अतुल का जवाब
निकिता के इन गंभीर आरोपों पर अतुल सुभाष ने भी अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि निकिता झूठ बोल रही है। अतुल ने हीना के बारे में कहा कि वह उसकी दोस्त की पत्नी है, और उसने खुद ही निकिता को हीना से मिलवाया था। अतुल ने यह भी दावा किया कि निकिता का रोहित नाम के एक लड़के से अफेयर था, जिससे उनके बीच कई बार झगड़े होते थे। अतुल ने यह आरोप भी लगाया कि निकिता उसी लड़के के खाते में पैसे भेजती थी, जो उनके बेटे की परवरिश के लिए थे।
Read more : Atul Subhash Case: पत्नी Nikita ने कर दिया ये सनसनीखेज दावा.. 7 दिनों में खुलेंगे नए राज!
निकिता का बयान

इन आरोपों का जवाब देते हुए निकिता ने कहा कि रोहित उनके पापा के दोस्त का बेटा है और वह एक परिवार के सदस्य की तरह है। निकिता ने कोर्ट में यह भी कहा कि अगर उनके और रोहित के बीच कोई गलत संबंध होते, तो वह उसे अतुल के सामने घर पर क्यों बुलाती। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोहित उनका अच्छा दोस्त है और अतुल को भी यह अच्छे से पता था।
Read more : Atul Subhash case: अतुल सुभाष के वेतन को लेकर नए खुलासे, पत्नी के सैलरी दावे ने खोला बड़ा राज!
अतुल का सुसाइड और कानूनी प्रक्रिया
9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर अपनी जान दे दी थी। इस नोट में उसने अपनी पत्नी निकिता, सास, साला और चाचा ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसके बाद निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल तीनों आरोपी बेंगलुरु की जेल में बंद हैं।
Read more : Atul Subhash Case: Nikita Singhania के खिलाफ अतुल सुभाष के भाई का बड़ा खुलासा, जानें क्या है सच!
31 दिसंबर को कोर्ट में पेश होंगे आरोपी

31 दिसंबर को कोर्ट में तीनों आरोपियों की सुनवाई होगी। जबकि चौथे आरोपी, यानी निकिता के चाचा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, और वह पहले ही हाईकोर्ट से जमानत प्राप्त कर चुका है। बेंगलुरु पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है, और इस पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।अतुल सुभाष के मामले में हो रहे इन नए खुलासों ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है, और अब सभी की नजरें 31 दिसंबर को होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर हैं।