Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तहत पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान पूरें होने के बाद अब सभी राजनैतिक दल तीसरे चरण में होने वाले मतदान की ओर रुख कर चुके है. इसके लिए पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में रैली और जनसभाएं करती दिख रही है. वहीं, बीजेपी अपने इस बार के मिशन 400 पार के चलते लगातार विपक्ष के गढ़ में जाकर चुनावी प्रचार प्रसार कर रही है. इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समाजवादी पार्टी का गढं माने जाने वाला यूपी के इटावा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
Read More:“सबसे ज्यादा कॉन्डोम का इस्तेमाल करता है मुसलमान”,PM मोदी के सवाल पर ओवैसी ने दिया जवाब
इस दौरान उन्होने सपा पर हमला करते हुए पूछा कि, “अखिलेश जी, ये कैसा यादव प्रेम है? जो कुछ भी है, सब अपने कुनबे में डालो. मुलायम सिंह जी मुख्यमंत्री बने, उनके बाद उनका बेटा मुख्यमंत्री बना, उनके निधन के बाद उनकी बहू सांसद बनीं. इस बार कन्नौज से खुद अखिलेश लड़ रहे हैं, मैनपुरी से डिंपल जी लड़ रहीं हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव और आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं. ये किसी के नहीं हैं. इसलिए परिवारवादी पार्टियों को समाप्त करने का अब समय आ गया है”
“सपा के गुंडे दिन-रात यहां तांडव करते थे”
इटावा में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि, “जब यूपी में अखिलेश की सरकार थी तो सपा के गुंडे दिन-रात यहां तांडव करते थे. गरीबों की भूमि पर कब्जा करते थे. गुंडों के डर से लोग पलायन कर रहे थे. आपने भाजपा की सरकार बनाई, योगी जो को मुख्यमंत्री बनाया और योगी ने ऐसा डंडा चलाया कि आज गुंडे यहां से पलायन कर रहे हैं.”
Read More:कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे PM Modi ने विकसित भारत के लिए 24×7 for 2047 का दिया मंत्र…
“वो क्या इटावा वालों का भला करेंगे”
अमित शाह ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि, “जो अपने भतीजे, भतीजी मुख्यमंत्री बनते हैं, वो क्या इटावा वालों का भला करेंगे. सपा के गुंडे गरीबों की झोपड़ी कब्जाते थे. योगी जी की सरकार बनने के बाद अब कोई कब्जा नहीं करता. 550 किमी सड़क बनी, रेलवे स्टेशन बनाना, पासपोर्ट कार्यालय, गैस-पानी सभी लाभ इटावा वालों को मिले हैं.”
Read More:रक्षा मंत्री ने क्यों कहा?”कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए….ये हमारी सरकार का संकल्प है”