Indian Premier League 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जहां सीएसके की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया है।दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी खास रहा। ये आईपीएल 2024 में सीएसके की तीसरी जीत है। इस मैच में सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया।
Read more : IGI Airport को परमाणु बम से उड़ाने की दी धमकी!,दो लोग गिरफ्तार
कोलकाता को इस सीजन में मिली पहली हार
बात करें मैच की तो मैच में सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए सीएसके की टीम को 138 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब चेन्नई टीम ने 17.4 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली। जबकि शिवम दुबे ने 28, डेरेल मिचेल ने 25 और रचिन रवींद्र ने 15 रन बनाए, वहीं केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नरेन ने 1 विकेट लिया।
Read more : आज का राशिफल: 09April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 09-04-2024
जीत की पटरी पर लौटा चेन्नई
दरअसल इससे पहले लगतार 2 बार मैच हार कर चेन्नई को नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन इस मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौट आई है। चेन्नई टीम ने अब तक इस सीजन में 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं। दूसरी ओर श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता टीम ने यह इस सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। उसने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं।
Read more : वाराणसी से बरामद हुई BJP अध्यक्ष की फॉर्च्यूनर कार,नागालैंड भेजने की फिराक में थे चोर
प्वॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं
वहीं अगर हम प्वॉइंट्स टेबल कि बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन नेट रन रेट में इस मैच का असर देखने को मिला है। केकेआर की टीम 4 मैचों में पहली हार के बाद 6 प्वॉइंट्स और 1.528 की नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरी ओर सीएसके के भी 5 मैचों में 3 जीत के साथ अब 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं। उसका नेट रन रेट 0.666 का है।