Airtel Plans Price Hike: देश की दोनों लिडिंग टेलीकॉम कंपनियों ने एक के बाद एक अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए एयरटेल ने अपने अनलिमिटेड वॉयस प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। इसके अलावा डेली डाटा प्लान और डाटा ऐड ऑन प्लान के दामें में भी बढ़ोतरी की गई है।
अगर आप अपने स्मार्टफोन में एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको झटका लगने वाला है। दरअसल जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल के प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी।
एयरटेल ने इन प्लान्स की बढ़ाई कीमत
पहले अब
- 265 रुपये 299 रुपये
- 299 रुपये 349 रुपये
- 359 रुपये 409 रुपये
- 399 रुपये 449 रुपये
- 479 रुपये 579 रुपये
- 549 रुपये 649 रुपये
- 719 रुपये 859 रुपये
- 839 रुपये 979 रुपये
इसके अलावा डाटा ऐड ऑन प्लान में भी दाम को बढ़ाया गया है। 19 रुपये से शुरु होने वाला प्लान अब यूजर्स को 22 रुपये में मिलेगा, जिसमें एक दिन के लिए 1GB डाटा मिलता है ।वहीं 29 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अब 33 रुपये में मिलेगा और 65 रुपये वाले प्लान अब 77 रुपये में मिलेगा।
Read more :AIMIM चीफ ओवैसी के घर पर हमला,काली स्याही फेंकी गई,गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना
Jio ने कितनी बढ़ाई कीमत?
जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है। इस मौके पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, ‘नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘Unlimited 5G सर्विस 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में मिलेगी. नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी। इन्हें सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा।
एयरटेल ने इस वजह से की बढ़ोतरी
आपको बता दें कि रिलायंस जियो की तरह ऐयरटेल ने भी टैरिफ की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया है। ऐयरटेल के मुताबिक उसके इस फैसले को लेने के पीछे की वजह प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाना है। ऐयरटेल ने बताया है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से बेहतर बिजनेस मॉडल को बरकरार रखने के लिए प्रति यूजर मोबाइल औसत राजस्व (ARPU) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए इसी के चलते ये फैसला लिया गया है।