Hathras: हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 112 से लोगों की मौत का गुनहगार भोले बाबा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हाथरस में बाबा के सत्संग में लाखों की तादाद में लोगों की भीड़ जुटी लेकिन प्रशासन की ओर से पहले से इसकी कोई तैयारी नहीं की गई जिसका नतीजा ये हुआ कि,सत्संग में मची भगदड़ में 112 से ज्यादा बेगुनाह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
इस बीच फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि ने पहली बार मीडिया के सामने आकर बयान जारी किया है। उसने कहा है कि हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत व्यथित हैं। प्रभु हमें दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दे।
Read more :मानसून में सर्दी, खांसी, और फ्लू से बचना चाहते हैं तो करें ये उपाय..
“घटना के पीछे जो भी दोषी हैं वो बख्से नहीं जाएंगे “
वहीं हाथरस भगदड़ को लेकर ‘भोले बाबा’ यानी सूरजपाल ने पहली बार कैमरे पर आकर अपनी बात रखी है। इस घटना को लेकर भोले बाबा ने कहा कि मैं दो जुलाई को जो घटना हुई उसे लेकर आहत और व्यथित हूं। भोले बाबा ने अपने भक्तों से प्रशासन पर भरोसा रखने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं वो बख्से नहीं जाएंगे। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जो इस घटना की वजह से जो लोग अभी घायल हैं, मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा।
Read more :टमाटर जाएगा 200 पार! जानें क्यों सब्जियों के दाम में लगी है आग?
112 लोगों की जान गई
हाथरस में बीते मंगलवार को हुए भगदड़ में 112 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। 6 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं, अभी तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर जो फरार था, उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया है।
Read more :पैरोल पर आये अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद लेंगे सांसद पद की शपथ
सूट-बूट में नजर आते है बाबा
बाबा सफेद कपड़ों में रहते हैं और कभी-कभी सूट-बूट में भी नजर आते हैं। उनके पास लग्जरी कारों का काफिला है और खुद की वर्दीधारी फौज भी बनाकर रखी है। बाबा हमेशा सफेद कपड़ों में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों के घेरे में होते हैं। कार्यक्रम में भी सुरक्षा का जिम्मा सेवादार के ऊपर होता है। ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं सेवा की कमान संभालती हैं। ट्रस्ट के लोग स्वीकारते हैं कि बाबा की खुद की नारायणी सेना है, जिसमें महिला गार्ड भी शामिल हैं। यह सेना आश्रम से लेकर सत्संग तक बाबा की सेवा करती है। सीएम योगी से लेकर पूरा प्रशासन इस घटना पर नजर बनाए हुए है।