Famous YouTuber Elvish Yadav : फेमस यूटूबर एल्विश यादव की मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है. इस समय वो लगातार सुर्खियो में बने हुए है. नोएडा रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में एल्विश यादव जेल में हैं. हालांकि खबर आई थी कि उनके ऊपर से अब नोएडा पुलिस ने NDPS एक्ट हटा दिया गया है. लेकिन इसके बाद ही एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होने लगा है, जिसमें वो ड्रग्स के नाम लेकर कह रहे कि “कौन सा चाहिए बता?”अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एल्विश को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े शुरू हो गए है, जिसमें लोग एल्विश यादव का सच जानना चाहते है. ऐसे में बताया ये जा रहा कि पुलिस आईटी एक्सपर्ट की मद्द से एल्विश यादव के सोशल मीडिया को खंगाल रही है।
Read more : Delhi शराब नीति घोटाले में के.कविता को झटका,SC ने जमानत देने से किया इनकार
“क्या चाहिए तूझे, मेरे पास सब है”-एल्विश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव के जेल जाने के बाद से उनके माता-पिता का हाल बेहाल है. इन सबके बीच अब एल्विश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश यादव कह रहे हैं “क्या चाहिए तुझे….मेरे पास सब है…मैं दूंगा. एल्विश अपनी बात पूरी कर पाते, इससे पहले बीच में ही कोई कुछ बोलता है जिसके जवाब में एल्विश कहते हैं- वो सब मुझे नहीं पता.” एल्विश यादव का ये वीडियो एक पेरोडी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हो गए हैं. जिसके बाद लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं।
Read more : IPL का शुरू हुआ रोमांच,CSK-RCB के बीच होगी भिड़ंत,जानें कौन किस पर है भारी
NDPS की 6 मे से 2 धारांए हटाई गई..
बता दें कि एल्विश यादव की बुधवार को कोर्ट में पेशी थी. जिसके लिए उन्हे कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया. बताया जा रहा है कि उनपर लगी धाराओं में संशोधन के लिए उन्हें कोर्ट ले जाया गया था. इसके बाद खबर आई कि नोएडा पुलिस ने उनपर लगी NDPS की 6 धाराओं में से 2 हटा दी है. नोएडा पुलिस की मानें तो वो 2 धाराएं गलती से टाइप हुई थीं।