Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. आबकारी मामले में पहले प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उन्हें गिरफ्तार किया था और अब बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. इस गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे. लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो.
Read More: शादी के बाद पहली बार नजर आए न्यूली वेड कपल सोनाक्षी और जहीर, यूं पोज देती दिखीं एक्ट्रेस..
सुनीता केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
सुनीता केजरीवाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि पूरी व्यवस्था यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उनके पति जेल से बाहर न आ सकें. उन्होंने कहा, “यह सब तानाशाही और आपातकाल के समान है.आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सीबीआई (Central Bureau of Investigation) की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है. बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी और सीबीआई आप नेताओं के खिलाफ दुर्भावना के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “ईडी (Enforcement Directorate) और सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के पास केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. यह एक राजनीतिक साजिश है. संजय सिंह ने यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत कर इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.
आप ने जताया CBI की कार्रवाई पर जताया विरोध
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सीबीआई (Central Bureau of Investigation) की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है. बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ईडी (Enforcement Directorate) और सीबीआई आप नेताओं के खिलाफ दुर्भावना के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “ईडी और सीबीआई के पास केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. यह एक राजनीतिक साजिश है.” संजय सिंह ने यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत कर इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.
संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.संजय राउत ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बावजूद सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने गिरफ्तार किया. यह आपातकाल से भी बदतर है और इसे तानाशाही कहा जा सकता है. हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे.”इसके साथ ही, उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण बहिष्कार के फैसले का स्वागत किया। राउत ने कहा, “राष्ट्रपति महोदया को इस तानाशाही को रोकने के लिए सरकार को निर्देश देना चाहिए.”
सीबीआई को मिली 3 दिन की रिमांड
आपको बता दे कि सीबीआई (Central Bureau of Investigation) की टीम 29 जून तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी. केजरीवाल अब तक इस मामले से जुड़े सवालों को टालते रहे हैं. सीबीआई ने अदालत में कहा है कि वह केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है. सीबीआई ने यह भी दावा किया कि जांच जारी है और यह जुलाई तक पूरी हो जाएगी.
Read More: Afzal Ansari का शपथग्रहण टला,बसपा ने अखिलेश यादव को ठहराया जिम्मेदार
केजरीवाल ने किसको ठहराया दोषी?
सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर मनीष सिसोदिया को दोषी ठहराने का आरोप लगाया है. हालांकि, केजरीवाल ने अदालत में सिसोदिया को निर्दोष बताया और उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया. अदालत ने केजरीवाल के वकील की दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल को घर का खाना और जरूरी दवाएं देने की अनुमति दी है. इसके अलावा, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके वकील को हर दिन 30-30 मिनट मिलने की अनुमति भी दी है.