Kota Suicide Case:राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है.शिवरात्रि के शुभ दिन पर सुबह-सुबह कोटा से एक और बुरी खबर देखने को मिली है.यहां के एक कोचिंग संस्थान में IIT-JEE की तैयारी कर रहे एक छात्र ने परीक्षा के दबाव में सुसाइड कर लिया.इस घटना के बाद छात्र के कमरे में पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें छात्र ने लिखा था कि,पापा, मुझसे नहीं हो पा रहा है, मैं JEE पास नहीं कर पाऊंगा।मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक सिंह के रूप में की गई है.जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है,जो अभी पिछले साल से कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था.एग्जाम और परफॉर्मेंस प्रेशर के चलते कोटा से लगातार छात्रों के सुसाइड का मामला सामने आता रहा है.इस साल कोटा मे अभी तक कुल 6 स्टूडेंट सुसाइड का मामला दर्ज हो चुका है.वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी।
Read More:नशे में दोस्त से शारीरिक संबंध बनाने लगे 2 दोस्त,इनकार किया तो उतार दिया मौत के घाट
बिहार का रहने वाला था छात्र
मृतक छात्र की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है.जिसकी उम्र 16 साल बताई गई है. वो पिछले 1 साल से कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था.अभिषेक ने अपने कमरे के अंदर सल्फास खाकर अपनी जान दे दी।
Read More:राज्यसभा में नजर आएंगी Sudha Murthy राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मनोनीत,PM मोदी ने भी दी बधाई
‘सॉरी पापा, मैं JEE नहीं कर सकता’
पुलिस ने जब कोचिंग संस्थान से पता किया तो उन्हे पता चला कि,अभिषेक 29 जनवरी को पेपर देने भी नहीं गया था. इसके बाद 19 फरवरी को भी उसका पेपर था लेकिन अभिषेक ने वो पेपर भी नहीं दिया. पुलिस को अभिषेक के कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.जिसमें अभिषेक ने लिखा था कि “सॉरी पापा मैं JEE नहीं कर सकता।
Read More:Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या
पीजी संचालक ने दी पुलिस को सुसाइड की सूचना
अभिषेक सुसाइड मामले की जानकारी देते हुए कोटा के विज्ञान नगर थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र बिहार के भागलपुर जिले का निवासी है,जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है.वो विज्ञान नगर के तिरुपति होटल के नजदीक एक पीजी हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था.इस जगह पर वो अभी 15 दिन पहले ही आया था, इससे पहले वो किसी दूसरे पीजी में रहता था.पीजी संचालक ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी।