Rajasthan : राजस्थान के उदयपुर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति नें महिला के शव के साथ रेप करनें कि कोशिश की। इस आरोपी नें आज ये साबित कर दिया कि महिला मरने के बाद भी सुरक्षित नहीं है। बता दे किं यह मामला राजस्थान के उदयपुर से है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। यह घटना सुनकर आप हैरान हो जाएंगे की कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है, इतनी नीचता पर कैसै उतर सकता है। यह मामला राजस्थान के उदयपुर में हुआ जिसमें 45 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, और जब जांच किया गया तो पता चला की इस दौरान पता चला है कि आरोपी ने महिला के शव के साथ रेप करने की भी कोशिश की थी।
Readmore : एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Readmore : रामनगरी में दीपावली की धूम, अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
120 सीसीटीवी फुटेज खंगाली..
वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी, इसके साथ आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है , और जब पता रोपी के बारें में लगाया गया तो आरोपी महिला का परिचित ही निकला, इसके साथ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज..
बता दें कि उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में 8 नवंबर को महिला का शव मिला था। वहीं महिला 45 साल की काली बाई नाम की थी जो बकरी चराने का काम किया करती थी। 8 नवंबर के दिन की सुबह वह घर से निकली थी। लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी थी। जिसके बाद महिला का बेटा उसे ढूंढने लगा, इसी दौरान किसी ने उसको बताया था कि उसकी मां काली बाई की हत्या हो गई है, और उसका शव फिलाडेल्फिया चर्च के पीछे पेंटिक हॉस्टल की मंगरी के पास पड़ा हुआ है।वहीं बेटे ने देखा था कि काली बाई के माथे पर चोट के निशान थे। और उसने इस मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Readmore : भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की दिपावली
हेमाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया
वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टिम ने महिला का शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, और पुलिस ने मामले की जांच के दौरान इलाके के लोगों से पूछताछ की थी, साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई थी। करीब 120 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने हेमाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।
Readmore : पीएम मोदी सहित UP के CM ने भी दी देशवासियों को दिवाली की बधाई..
उदयपुर एसपी ने बताया..
उदयपुर एसपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पति की मौत होने के बाद काली बाई अपने बेटे के साथ मल्ला तलाई इलाके में रह रही थी, इस दौरान उसकी जान-पहचान हेमाल नाम के शख्स से हो गई थी। दोनों एक दूसरे को दो साल से जानते थे.घटना के दिन हेमाल की मुलाकात काली बाई से हुई थी। हेमाल ने काली को अपने साथ रिश्तेदार के घर चलने का कहा था लेकिन, महिला ने इनकार कर दिया था। इस बात से गुस्साए हेमाल ने लकड़ी का भारी टुकड़ा उठाकर काली के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी के अनुसार…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि काली की मौत हो जाने के बाद आरोपी हेमाल ने उसके शव के साथ रेप की कोशिश की थी, इसके बाद वो मौके से भाग गया था। पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। हेमाल सायरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।आरोपी को पकड़ने में पुलिस की पांच टीमों ने 120 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद उन्हें सफलता मिली।