Digvijay Rathee Eviction Interview: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बेघर होने के बाद, दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने अपनी चुप्पी तोड़ी और घर के अंदर के कई बड़े राज खोले है. हालांकि वह शो से बाहर हो गए, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी उनकी चर्चा हो रही है। दिग्विजय राठी का इविक्शन काफी शॉकिंग था और उनके फैंस ही नहीं, बल्कि घरवालों और सलमान खान ने भी इस पर हैरानी जताई। अब दिग्विजय राठी का इविक्शन इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, घर के अंदर के रिश्तों और शो के विनर के बारे में अपनी राय रखी।
Read More: Bigg Boss 18: Digvijay Rathee की वापसी.. सलमान ने खुलासा किए दुश्मनों के नाम!
रिश्तों पर खुलकर बात की
बताते चले कि, दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस के घर में रहते हुए उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि घर में रहते हुए वह हमेशा सच्चे और ईमानदार रहे। दिग्विजय राठी ने कहा, “मैं जबरदस्ती के रिश्ते नहीं बना सकता। घर में लगभग सभी लोग झूठे रिश्ते बना रहे थे, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।”
घर में उनके सबसे अच्छे दोस्त करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) रहे, जिनके साथ उन्होंने अच्छा वक्त बिताया। दिग्विजय राठी ने कहा कि वह करणवीर के बहुत क्लोज हो गए थे और अक्सर उनसे गहरी बातें करते थे। वहीं, चुम के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनकी अच्छी दोस्त हैं और यह रिश्ता हमेशा कायम रहेगा। चाहत पांडेय के साथ भी उनकी बॉन्डिंग अच्छी हुई, हालांकि शुरुआत में दोनों के बीच ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में उनका रिश्ता बेहतर हो गया।
बिग बॉस 18 के विनर पर दी प्रतिक्रिया
दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने अपने इविक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में उनके लिए 48 दिन बेहद मुश्किल थे। उन्होंने घर में बहुत कुछ देखा और अनुभव किया। दिग्विजय राठी ने अपने दोस्तों चुम, करणवीर और चाहत को सबसे अच्छे इंसान करार दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। इस पर राठी ने मजाक करते हुए कहा, “अगर कोई विनर बन सकता है, तो वह है विवियन डिसेना, जो बिग बॉस के लाडले हैं।”
इसके साथ ही दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने शो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिग बॉस एक बायस्ड शो है। उन्होंने यह संकेत दिया कि शो में हमेशा कुछ न कुछ अनदेखी की जाती है और वही लोग आगे बढ़ते हैं जो शो के नियमों के अनुसार चलते हैं।
क्या बिग बॉस 18 में बायस्ड है सब कुछ?
दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) ने अपने दोस्तों के बारे में की गई टिप्पणियों और विनर के बारे में अपनी बात रखते हुए एक तरह से शो के नियमों पर सवाल उठाया। उनका यह बयान यह साबित करता है कि बिग बॉस 18 में केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही ज्यादा फेवरेट किया जा रहा है और बाकी कंटेस्टेंट्स को थोड़ा पीछे धकेल दिया जा रहा है। उनकी बातों से यह साफ होता है कि दिग्विजय राठी शो के इस बायस्ड रवैये को लेकर काफी निराश हैं।
Read More: सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड के हीरो नंबर वन का आज है जन्मदिन, Govinda पहले ऐसे स्टार जिसने चुराया सबका दिल…