Pune News: कोलकाता डॉक्टर रेप केस के बाद पिछले कुछ दिनों से के ठाणे जिले के बदलापुर (Badlapur School) में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के टॉयलेट सफाई कर्मचारी पर दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकडे हुए है। यह घटना 12 और 13 अगस्त को घटित हुई थी, जिसमें चार साल और छह साल की दो बच्चियों को शिकार बनाया गया था। जिसके विरोध में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सैकड़ों अभिवावकों ने रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ आंदोलन करना शुरू कर दिया था।
जिसके बाद आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि पुणे से एक और मामला सामने आया। जहां पुणे के एक निजी स्कूल एक छात्रा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले पर पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच पुणे के एक निजी स्कूल में 12 साल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ के एक निजी स्कूल में छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में शारीरिक प्रशिक्षक (पीई) के एक टीचर और सात और लोगों को गिरफ्तार किया है।
Read more: Kolkata Doctor Case: सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट की मिली अनुमति, एम्स की हड़ताल समाप्त
बच्ची के माता-पिता ने की शिकायत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने पुणे के निगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पीई टीचर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शिक्षक इससे पहले भी छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है। हालांकि, जेल से रिहा होने के बाद स्कूल ने उसे वापस काम पर रख लिया था। उन्होंने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार पीई शिक्षक पिछले दो साल से कथित तौर पर लड़की का जबरन यौन उत्पीड़न कर रहा था।
आरोपी टीचर ने शारीरिक शिक्षा की कक्षाओं के दौरान कथित तौर पर लड़की को गलत तरीके से छुता था और महिला शौचालय के बाहर उसकी प्रतीक्षा करता था। बच्ची द्वारा विरोध करने पर उसने उसे कई बार धमकी भी दी। इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें स्कूल के प्रधानाचार्य, कुछ ट्रस्टी और बोर्ड के सदस्य भी शामिल हैं।