Internet Users in India : जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी सभी टेलिकॉम कंपनियां छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के बजाए बड़े शहरों में इंटरनेट की पहुंच पर अधिक ध्यान देती हैं माना गया है कि,ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में टेलीकॉम कंपनियों की आमदनी ज्यादा होती है इसीलिए शहरों में आम तौर पर डेटा की खपत भी ज्यादा होती है लेकिन हालिया एक रिपोर्ट की मानें तो छोटे शहरों और गांवों में डेटा की खपत शहरों के मुकाबले ज्यादा होती है।
आपको बता दें कि,भारत में प्रतिमाह डेटा खपत पहले से बढ़कर 35 से 40 जीबी हो गया है।
ज्यादातर ओटीटी ऐप्स का इस्तेमाल
छोटे शहरों में इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है भारत में इंटरनेट पर ज्यादातर ओटीटी ऐप्स देख जाता है इसमें जियो सिनेमा जैसै ऐप का नाम सबसे आगे है जिस पर रिकॉर्ड संख्या में आईपीएल की स्ट्रीमिंग देखी गई इसके बाद भारतीय अपने सगे-संबंधियों से कम्यूनिकेशन के लिए भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं इसमें आम तौर पर वीडियो कॉलिंग और चैटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
Read More:UP News: मायावती सरकार में हुए स्मारक घोटाले में फंसे BJP MLA त्रिभुवन राम पर ईडी की बड़ी कार्रवाई
छोटे शहरों में सबसे ज्यादा यूजर्स
अधिक संख्या में डेटा खर्च करने वाले भारतीयों की संख्या 621 मिलियन है जबकि सोशल मीडिया के लिए यूजर छोटे शहरो में सबसे ज्यादा हैं गांव और छोटे शहरों में ऑनलाइन लर्निंग के लिए इंटरनेट का सबसे कम 20 फीसदी यूज किया जाता है जबकि शहरों में गांवों के मुकाबले ऑनलाइन लर्निंग के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है। शहर में करीब 50 फीसदी लोग ऑनलाइन लर्निंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।गांवों में ओवरऑल देखा जाए तो ऑनलाइन लर्निंग के लिए इंटनरेट का इस्तेमाल बेहद कम है।
370 मिलियन लोग ऑनलाइन करते है पेमेंट
गेमिंग के मामले में गांव की बात की जाये तो छोट शहर अब मेट्रो सिटी को भी पीछे छोड़ रहे हैं देश के करीब 50 फीसदी गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल गेमिंग के लिए किया जाता है।यह आंकड़ा शहरों में 24 फीसदी है डिजिटल पेमेंट की बात करें ऑनलाइन लेनदेन की रफ्तार गांव में स्लो है लेकिन भारत में करीब 370 मिलियन लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।इसमें गांव की संख्या 38 फीसदी है जो सबसे ज्यादा है।इसके बाद 28 फीसदी के साथ छोटे शहर आते हैं छोटे मेट्रो सिटी में यह आंकड़ा 10 फीसदी है जबकि मेट्री सिटी में यह आंकड़ा 23 फीसदी है।