Lifestyle: आज कल बालों का टूटना एक समान्य बात हो गई हैं, लेकिन यही बाल अगर हद से ज्यादा टूटने लगते हैं, तो यह आपके लिए समस्या का जड़ बन जात हैं। ऐसे में बालों के ज्यादा झड़ने के कारण बाल रूखे व बेजान होने लगते हैं। साथ ही बालों की चमक भी गायब होने लगती हैं। लेकिन आप बालों का एक्स्ट्रा केयर करके बालों को घना व चमक को वापस ला सकते हैं। जिसके लिए आपको घर पर बने नेचुरल हेयर पैक का प्रयोग करना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं हेयर पैक के बारे में।
Read more: इलाज के नाम पर भर्ती कर डॉक्टर ने कहा ज्यादा जल्दी है तो इलाज नहीं करूंगा..
गुड़हल के फूल का हेयर पैक
चमकते, घने और लंबे बाल महिलाओं के खूबसूरती में चार-चांद लगा देता हैं। लेकिन बोलों की हेल्थ के लिए लाइफस्टाइल के साथ आपकी डाइट भी अच्छी होनी चाहिए। साथ ही बालों पर घर के बने हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे की बाल लंबे घने और शाइनी भी रहे। आपको बता दें कि हेयर पैक को बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करके आसानी से इस पैक को बना सकते हैं। जो आपके बाल को सिल्की के साथ शाइन भी बनाता हैं।
विधि
- इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको 10- 12 गुड़हल के फूल, 6-7 गुड़हल की पत्तियां, थोड़ा सा एलोवेरा जेल, 2-3 डंठल नीम की पत्तियां, 10-12 करी पत्ते की आवश्यकता पड़ेगी।
- हेरय पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुड़हल के फूल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें । फिर इसके बाद एक एक कर गुड़हल की पत्तियां , दोनों नीम के पत्तियां और ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें, और पानी की जरूरत हो, तो वो भी थोड़ी मात्रा में मिला सकते हैं।
- तैयार पेस्ट को किसी बर्तन में निकाल लें।
- इसे बालों में लगाकर कम से कम 1 से 2 घंटे रखें या हल्का सूखने तक लगाकर रखें। पूरा नहीं सुखाना है वरना फिर निकालने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
- इसके बाद बालों को धो लें।
Read more: भारतीय वायु सेना के विमानों का हुआ एयर शो
फायदें
गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल काफी पहले से बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। इसके साथ ही इसमें शामिल एलोवेरा जेल स्किन और बालों दोनों के लिए हेल्दी माना जाता है, तो वहीं करी और नीम की पत्तियों में मौजूद तत्व भी बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इस हेयर पैक को लगाने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। साथ ही गई चमक भी वापस आ जाएगी।