Singham Again Box Office Collection: रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली. अजय देवगन (Ajay Devgan), करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और सलमान खान के कैमियो के कारण फिल्म को रिलीज से पहले ही खूब चर्चा मिली. दर्शक इन सितारों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे, जिसने फिल्म की पहले दिन की कमाई को जबरदस्त शुरुआत दी. शुरुआती दिनों में फिल्म ने बंपर ओपनिंग करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
Read more: Donald Trump ने पुतिन को घुमाया फोन, क्या दोनो की बातचीत से यूक्रेन संकट का निकलेगा समाधान ?
पहले हफ्ते में आई गिरावट, दूसरे वीकेंड पर फिर पकड़ी रफ्तार
हालांकि, पहले वीकेंड के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, जिससे यह सिंगल डिजिट में सिमट गई थी. इसके बावजूद, दूसरे वीकेंड में ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने फिर से बॉक्स ऑफिस (Box office) पर रफ्तार पकड़ी और अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही. पहले हफ्ते में फिल्म ने 173 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 8 करोड़ और दूसरे शनिवार को 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे संडे यानी रिलीज के 10वें दिन, फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ की कमाई
आपको बता दे कि, अब तक ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (Box office) पर कुल 206 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 295 करोड़ के आसपास पहुंच गया है. हालांकि, फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए अभी भी काफी कलेक्शन करना बाकी है. 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत वसूल करना एक चुनौती बनता दिख रहा है.
लागत निकालने की होड़ में ‘सिंघम अगेन’
‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को जहां दिवाली पर रिलीज होने का फायदा मिला, वहीं फिल्म को वीकडेज में अपने कलेक्शन को बनाए रखना भी जरूरी है. अगर यह फिल्म दूसरे हफ्ते में अच्छी कमाई नहीं कर पाती है तो मेकर्स को घाटा झेलना पड़ सकता है. फिल्म के शानदार ओपनिंग और दूसरे वीकेंड पर बढ़ी रफ्तार के बावजूद इसे अपनी लागत निकालने के लिए आगे की चुनौतियों का सामना करना होगा.