Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दल जुटे हैं.ऐसे में चुनावी जनसभाओं का शोर देश में गूंज रहा है. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनावी जनसभाओं में जान फूंक दी. इसी कड़ी में आज राजनाथ सिंह आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल बाद जब आप अपने बच्चों से कांग्रेस और सपा के बारे में पूछेंगे, तो वे बोलेंगे कौन कांग्रेस और सपा को समाप्त पार्टी. इस दौरान रक्षा मंत्री ने बाह के जरार मंडी मैदान से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को जिताने की अपील की है.
Read More: बीमार पति को रिक्शे पर बैठाकर मदद के लिए भटक रही महिला,आखिर कौन बनेगा इन हालात में सहारा ?
‘आपके बीच राजकुमार चाहर के लिए आया’
इसी क्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके बीच राजकुमार चाहर के लिए आया हूं. उन्होंने लोगों की नाराजगी को भांपते हुए कहा कि राजकुमार चाहर मेरे बहुत प्रिय लोगों में हैं. इनकी क्षमता और प्रतिभा से पार्टी प्रभावित हुई, इसलिए किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दिया. कई ऐसे दायित्व का निर्वहन मैं कर चुका हूं, इसलिए क्षेत्रीय जनता को समय देना थोड़ा मुश्किल होता जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
‘कांग्रेस को जनता विलुप्त कर रही’
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दो सपने थे. एक कांग्रेस पार्टी को भंग कर देना और दूसरा गरीबी हटा देना. नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक को कटघरे में खड़ा किया. हमलावार होते हुए बोले कि कांग्रेस को जनता विलुप्त कर रही है तो भाजपा की सरकार आवास, आयुष्मान योजना व अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीबी को दूर कर रही है. ये भाजपा की ही देन है जो भारत आज विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया
आगरा में चुनावी सभा की शुरूआत रक्षा मंक्षी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन कर की. उन्होंने कहा कि अटल जी इसी धरती बटेश्वर से निकले, एक कद्दावर नेता थे. वे देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सम्मानित शख्सियत थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के घोषण पत्र पर बोलते हुए कहा कि ये वो पार्टी है, जिसने अपने घोषणा पत्र में जो कहा वो पूरा किया. उन्होंने जनता को आर्टीकल 370 हटाने का मुद्दा तो वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्णा की उपलब्धि को भी गिनाया. कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वो पूछते थे कि तारीख कब बताएंगे, हमने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कर जवाब दिया। वहीं अब जब प्रभु राम कुटिया से निकलकर अपने महल में पहुंच गए हैं, तो राम राज्य भी आएगा.
विदेश नीति पर कांग्रेस जमकर घेरा
राजनाथ सिंह ने विदेश नीति पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पहले भारत की कहीं कोई बात सुनी नहीं जाती थी. आज भारत जो कहता है उसे दुनिया कान खोलकर सुनती है. चाहे रूस या यूक्रेन युद्ध हो. जब विश्व इस युद्ध से जूझ रहा था, तब वहां फंसे 30 हजार विद्यार्थियों को सकुशल लाने का कार्य भी इस सरकार ने कर दिखाया.
Read More: चेपक में आज भिड़ेंगी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स,गायकवाड़ पर रहेगी सबकी नजर