अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को अगले दो साल के लिए एनओसी देने की संभावना नहीं है। बता दे कि 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले वार्षिक केंद्रीय अनुबंध बाहर रहने की इच्छा जताई थी। इसके बाद एसीबी ने उन पर कार्रवाई की।
IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स टीमों को तगड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों के लिए 2024 के एनुअल अनुबंध में विलंब करने का फैसला किया है और उन्होंने मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने एक जनवरी से अपने केंद्रीय अनुबंध से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी।
तीनों खिलाड़ियों पर क्यों हुआ एक्शन…
Read more: भारतीय नौसेना के लिए तैयार हुआ समंदर का नया सिकंदर…
एसीबी के बयान के अनुसार, तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में बोर्ड को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने की इच्छा बताई। साथ ही फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलने के लिए सहमति भी मांगी। बोर्ड ने मामले की गहन जांच करने और एसीबी के हितों में सिफारिश देने के लिए एक समिति बनाई। इसके बाद ही तीनों खिलाड़ियों पर एक्शन लिया गया।
वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने किया था कमाल…
कुछ वक़्त पहले भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने 9 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। ये अफगानिस्तान की एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा जीत थीं। अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के प्रदर्शन से सभी हैरान रह गए थे। टीम सेमीफाइनल में जाने से थोड़ा ही चूकी थी।
बता दें, हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान को अपने खेमे में शामिल किया है, वहीं नवीन उल हक लखनऊ सुपर जाएंट्स और फजलहक फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अगर इन तीनों खिलाड़ियों पर से यह बैन जल्दी नहीं हटता तो तीनों फ्रेंचाइजियों के लिए यह बड़ा झटका होगा