AFG vs SL World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का मैच भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। वर्ल्डकप का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच 30 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान टीम 6 मैच खेल चुकी है। जिसमें अफगानिस्तान ने 3 मैच जीत चुकी है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका की टीम भी 6 मैच खेल चुकी है। जिसमें श्रीलंका ने 2 मैच में जीत और 4 मैंचो में हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को कल 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। उसके 6 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। वहीं श्रीलंका की ने 6 में से 2 मैच जीते हैं। वह 4 अंकों के साथ छठवें स्थान पर काबिज है।
अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर टीम आलाउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 242 रन बनाकर मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
Read More: मां ने छोटी बेटी और बहु के साथ मिलकर की बड़ी बेटी की हत्या
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीलंका टीम की शुरुआत थोड़ी ठीक रही। ओपनर बल्लेबाज पाथुम निशाका ने 60 गेंद 5 चौके की मद्द से 46 रन बनाए। निशाका को अजमतुल्लाह उमरजई ने विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हांथों कैंच करवाया। दिमुथ करुणारत्ने 21 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 15 रन बनाकर फजलहक फारूकी का शिकार बने। टीम को पहला झटका लगा। विकेट कीपर कुशल मेंडिस 50 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 39 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने निजबुल्लाह जादरान के हांथों कैंच करवाया।
सदीरा समरविक्रमा 40 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 36 रन बनाकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। चरिथ असलंका 28 गेंद पर 2 चौके की मदद से 22 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने राशिद खान के हांथो कैंच करवाया। धनंजय डिसिल्वा 26 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। एंजेलो मैथ्यूज 26 गेंद पर 1 चौके, 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। फजलहक फारूकी ने मोहम्मद नबी के हांथों कैंच करवाया। महीष तीक्ष्णा ने 31 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर फजलहक फारुकी का शिकार बने। दुष्मंथा चमीरा ने 4 गेंद 1 रन और कासुन राजिथा 7 गेंद 5 रन बनाकर आउट हो गए।
Read More: लखनऊ के दो प्रमुख चिकित्सा संस्थान RML और KGMU ने राज्य को किया गौरवान्वित
लक्ष्य का पीछा करने अफगानिस्तान की टीम
श्रीलंका की टीम द्वारा मिले 241 रनो के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत थोड़ी खराब रही। रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर) ने 4 गेंद 0 बनाकर दिलशान मदुशंका का शिकार बने। टीम को पहला झटका लगा। इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने मिलकर पारी संभाली। इब्राहिम जादरान ने 57 गेंद पर 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। दिलशान मदुशंका ने जादरान को दिमुथ करुणारत्ने के हांथों कैंच करवाया। रहमत शाह ने 74 गेंद पर 7 चौके की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) 74 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से नाटआउट 58 रनो की पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने 63 गेंद पर 6 चौके, 1 छक्के की मदद से नाटआउट 73 रनो की पारी खेली।
Read More: धामी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान
अफगानिस्तान टीम ने चटके विकेट
अफगानिस्तान टीम की तरफ से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटके। मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट चटके। अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान को भी 1-1 विकेट की सफलता मिली।
श्रीलंका की टीम ने चटके विकेट
श्रीलंका टीम की तरफ से दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट चटके। कासुन राजिथा को भी 1 विकेट की सफलता मिली।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:
पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीष तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।