लखनऊ संवाददाता- mohd kaleem…
लखनऊ: आशियाना पुलिस ने महिला आरक्षी के यौन शोषण के आरोपी अधिवक्ता अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिवक्ता ने पीड़िता का कई दिनों तक यौन शोषण करते हुए 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। तगादा करने पर आरोपी ने सिपाही की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए आरोपी भाग निकला। महिला सिपाही ने गुरुवार को अंकित के खिलाफ आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
महिला का यौन शोषण किया और कुछ वीडियो रिकार्ड…
इंस्पेक्टर अनिल पाण्डेय ने बताया कि हरदोई पचदेवरा निवासी अंकित कुमार को पकड़ा गया है। आरोपी ने महिला सिपाही से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। केवल 20 हजार रुपये लौटाए। इस दौरान अंकित ने महिला का यौन शोषण किया और कुछ वीडियो रिकार्ड कर लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। यौन शोषण से परेशान सिपाही ने अंकित पर 30 हजार रुपये देने का दबाव बनाया। इस पर आरोपी ने वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक गुरुवार को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी।
1- मृतक मजदूर के शव को एम्बुलेंस से घर ले गए परिजन….
लखनऊ: मोहनलालगंज के भागूखेड़ा में आईटीबीपी परिसर के पीछे सरकारी भवन का निर्माण चल रहा था। जिसमें काम करने के लिये मजदूर राघव नायक (25) निवासी राखासाही थाना रेरंगपुर, जनपद मयूरगंज, उड़ीसा अपनी पत्नी दूमी नायक व दो वर्षीय बेटे के साथ आया था। वह वो निर्माणाधीन भवन परिसर में परिवार संग झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
हालत बिगडऩे पर ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया…
भाई सोभू नायक ने बताया ने बताया कि बीते गुरूवार को झोपड़ी के अंदर लगा बिजली का तार कहीं से कटा था। इस दौरान तार उसके शरीर से टच हो गया और करंट लगने से भाई गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये, जहां हालत बिगडऩे पर ट्रॉमा सेंटर रेफर दिया। यहां पहुंचने पर भाई राघव नायक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा…
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। शुक्रवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक मजदूर के शव को उड़ीसा स्थित पैतृक घर के लिये एम्बुलेंस से लेकर रवाना हुयें।