गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : खाली बीयर की बोतलों में मिलावटी बीयर भर कर बेच रहे थे सेल्समैन आबकारी विभाग ने मारा छापा बीयर की शराब की दुकान पर हो रहा था यह पूरा गोरखधंधा सरकारी शराब की दुकान सील । अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए हो सकता हो बीयर की बोतल में आपको बीयर की जगह सोडा मिश्रित पेय पदार्थ बियर के रूप में पिलाया जा रहा है।
READ MORE : खाद्य मंत्री खाचरियावास के भतीजे ने होटल में तोड़फोड़, वीडियो वायरल…
यह सब उत्तर प्रदेश की सरकारी बियर की दुकानों पर चल रहा है दुकानों के सेल्समैन इसमें मिले हुए हैं ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के खोड़ा में सामने आया है जहां आबकारी विभाग ने छापेमारी कर इस सरकारी शराब की दुकान को बंद कर दिया है और जांच-पड़ताल आगे की जा रही है । गाजियाबाद के खोड़ा में देखने को मिला जहा पर ठेके पर नियुक्त सेल्समैन खाली बीयर की बोतलों में सोडा मिक्स किया करते थे और फिर से उसे बेच दिया करते थे।
आबकारी विभाग ने गोरखधंधे का किया पर्दाफाश
आबकारी विभाग को जानकारी मिली की खोड़ा के लोकप्रिय विहार में स्थित एक बियर की शॉप में मिश्रित पदार्थों से बियर तयार की जा रही थीं जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने टीम के साथ छापेमारी की तो पूरा मामला सामने आया ।
2 सेल्समैन को गिरफ्तार कर बीयर बनाने में प्रयोग सामान को जप्त कर लिया है आबकारी विभाग ने दुकान को सील कर दिया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सरकारी शराब की दुकानों पर इस तरह की यह गोरखधंधा जहां सरकार के राजस्व को चूना लगा रहा है तो वही बीयर पीने वाले लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है ।
READ MORE : डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में 4 की मौत, मुख्यमंत्री जताया दुख…
पड़ताल में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के खोड़ा में सरकारी शराब की दुकान पर इस तरह की गतिविधि होने से आबकारी विभाग भी सकते में है और उस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं जब सरकारी शराब की दुकानों की मूर्ति आबकारी निरीक्षक करते हैं तो इस तरह का गोरखधंधा वहां क्यों हो रहा था फिलहाल आबकारी विभाग का दावा है कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।