हरदोई संवाददाता- Harsh Raj…
हरदोई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार को हरदोई में कार्यक्रम आ रहे है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। हालंकि अभी तक प्रोटोकाल नहीं आया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे सीएम हरदोई पहुंचेंगे और 12 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे कुल एक घंटे में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। क्योंकि गुरुवार को ही लखनऊ में भी एक कार्यक्रम है बताया गया उसमे देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे है ऐसेए मुख्यमंत्री को उस कार्यक्रम में भी शिरकत करने है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है…
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आईजी तरुण गावा भी पहुंचे उन्होंने कार्यक्रम स्थल की और यहां हेलीपैड व जनसभा स्थल की निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहाबाद के उधरनपुर में आ रहे हैं जो की शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी का विधानसभा क्षेत्र है।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मंच को व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के लिए स्थान चिन्हीकरण कराया। साफ-सफाई आदि की समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।