बिहार (रोहतास): संवाददाता – मंजीत सिंह
Rohtas: जिले में स्तिथ डॉ. निषाद स्ट्रोक रेहाबिलिटेशन सेंटर के संचालक डॉ. एस. के. निषाद एवं उनकी माताजी श्रीमती उर्मिला चौधरी द्वारा, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कर आदित्यालय वेलनेस फाउंडेशन का 19 अगस्त को शुभारंम किया गया। डॉ. निषाद ने बताया कि देश में पैसो के आभाव में बहुत से दर्द, लकवा, जन्मजात विकलांगता से जूझ रहें लोगों को निरंतर फिजिओथेरेपी चिकित्सा लेनी पड़ती है।
ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को यह चिकित्सा लेने में महीने में मोटी तथा अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है। परिणाम स्वरूप लोग चिकित्सा सुविधा लेने में असमर्थ होते है। संस्थान के निदेशक श्रीमती उर्मिला चौधरी ने बताया कि हमारी संस्थान से जुड़ कर उनको फिजिओथेरेपी चिकित्सा में 60 से 90 प्रतिशत तक कि छूट दी जाएगी। जिससे उनको इलाज करवाने में किसी भी तरह कि तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दूर- दराज से इलाज कराने आए मरीजों को मिलेगी सुविधा
जन्म से विकलांग बच्चों को दूर दराज से निरंतर थेरेपी के लिए आना पड़ता है। ऐसे में लोग आने जाने का किराया देना पड़ता है। चिकित्सक को रूपए, कई बुजुर्ग एवं दिव्यांग लोगों के साथ भी ऐसा ही हाल है, ऐसे में हमारी संस्थान, दिव्यांगन, सेरेब्रल पालसी, सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 60 वर्षो से अधिक हो उनको हमारी हेल्थ कार्ड कि स्कीम से जोड़कर रियायत दी जाएगी।
अभी इस संस्थान का संचालन डॉ निषाद के तारबंगला स्तिथ डॉ. निषाद स्ट्रोक रेहाबिलिटेशन सेंटर , एवं पाली रोड स्तिथ आदित्यालय वेलनेस सेंटर पर दी जाएगी, जल्द ही यह सुविधा पूरे भारत वर्ष में फिजिओथेरेपी एवं होलीस्टिक केयर के चिकित्स्कों को जोड़कर पूरे देश में कार्य करेंगी। डॉ निषाद के पिताजी श्री रामदेव चौधरी ने बताया कि इस संस्थान के द्वारा जल्द निः शुल्क चिकित्सा शिविर, सेमिनार, और दिव्यांगन को व्हील चेयर, रिक्शा, वॉकर इत्यादि निः शुल्क वितरण करेंगी, रोहतास जिले कि यह एक अनोखी पहल जिले एवं दूर दराज के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा।
read more: NZ Vs UAE: दूसरा टी-20 मैच, यूएई ने 7 विकेट से हराया
निषाद क्लीनिक के सदस्यों ने ली शपथ
आज डॉ निषाद क्लीनिक, तारबंगला पर निदेशक उर्मिला चौधरी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. निषाद ने केक काट कर इस संस्थान कि शुरुआत किया। मौके पर मौजूद निषाद क्लीनिक द्वारा संचालित दोनों संस्थान के टीम मेंबर ने एक साथ शपथ लिया कि हम संस्थान को आगे बढ़ाने कि ओर कार्य दिलों जान से करेंगे। इस दौरान मौके पर पूजा देवी, गायत्री, सुनीता, खुशबू, निशु, विक्की, चन्दन, अनूप, आरव, आंनद, राजू, दीपक, डॉ. सिम्पी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने यह शपथ लिया।