मध्यप्रदेश संवाददाता – विवेक सेन
- दमोह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- हेलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत
मध्यप्रदेश: कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने बोला कि पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री रिमोट पर चलते थे, अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रिमोट पर संचालित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दमोह पहुंचे यहां उन्होने एक विशाल आमसभा को संबोधित किया। जिले की चारों विधानसभाओं के उम्मीदवारों के पक्ष मे उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा- “कांग्रेस सरकार रिमोट पर चलती है, भाजपा सरकार के द्वारा राम मंदिर बनवाया गया, 4 करोड़ से आवास बनवाए, मुफ्त में गैस कनेक्शन भी दिए गए एवं भाजपा सरकार की कई उपलब्धियों को गिनवाया वहीं जनता से भाजपा का समर्थन करने की अपील की”।
https://x.com/narendramodi/status/1722162949446684967?s=20
कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी
पीएम मोदी जी ने भगवान जागेश्वर नाथ की जय और बुंदेलखंड अंदाज में सबाई जनों खो राम राम से सम्बोधन शुरू किया अपना सम्बोधन करीब 45 मिनट के भाषण में डबल इंजन सरकार के फायदे बताकर लोगो से अपील की और कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कांग्रेस शाषित कई राज्यो का उदाहरण दिया।
मोदी ने दमोह की पँचमनगर, सतधारु, केन बेतवा योजनाओं का भी जिक्र करते हुए बुंदेलखंड में अटल भू जल योजना पर चर्चा की और कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बनने के बाद कार्य तेज होगा। साथ ही दमोह की जनता से अपील की कि हर परिवार को प्रणाम पंहुचा देना मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र खटीक, मंत्री गोपाल भार्गव सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।