Matthew Perry Death: अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा। मैथ्यू पेरी अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडी फ्रेंड्स में अपनी मुख्य भूमिका के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं मैथ्यू पेरी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। शनिवार को लॉस एंजिल्स में अपने घर में मृत पाए गए। बताया जा रही हैं कि उनकी मौत हॉट टब में डूबने से हुई है।
कॉमेडी फ्रेंड्स में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रसिद्धि
आपको बता दे कि मैथ्यू पेरी ने 1990 के दशक में हिट अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडी फ्रेंड्स में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रसिद्धि हासिल की थी। अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडी सीरीज फ्रेंड्स साल 1994 से लेकर साल 2004 तक चली। वहीं फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले मैथ्यू पेरी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिसमें रोम-कॉम, फूल्स रश इन, द होल नाइन यार्ड्स भी शामिल है। क्राइम कॉमेडी द होल नाइन यार्ड्स में उन्होंने ब्रूस विलिस के साथ अभिनय किया।
दो-दो देशों कनाडा और अमेरिका की नागरिकता
अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त 1969 को हुआ था। जब वह एक साल के हुए तो उनकी मां सुजैन मैरी, जो कि पेशे से पत्रकार थीं और पिता जॉन बेनेट पेरी (अमेरिकन एक्टर) का तलाक हो गया। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। वहीं, तलाक के बाद उनकी मां ने कनाडा के रहने वाले जर्नलिस्ट कीथ मॉरिसन से शादी कर ली थी। यही कारण है कि मैथ्यू पेरी के पास दो-दो देशों कनाडा और अमेरिका की नागरिकता थी।