Lucknow News: लखनऊ में NEET की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने एसिड फेंक दिया। छात्रा अपने भाई के साथ NEET काउंसिलिंग (NEET counseling) में जा रही थी। बचाने में छात्रा का भाई भी झुलस गया है। बुधवार को चौक इलाके के लोहिया पार्क (Lohia Park) के पास सुबह करीब 8 बजे सिरफिरे ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाई-बहन को केजीएमयू लेकर गई। दोनों को प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। छात्रा का भाई KGMU (King George’s Medical University) में MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र है।
Read More: Hathras Stampede: हाथरस घटना साजिश या हादसा? CM योगी ने न्यायिक जांच के दिए आदेश
लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलसा
छात्रा के पिता शरद तिवारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी हैं और चौक इलाके में व्यापार करते हैं। चाचा संदीप तिवारी भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष हैं। आरोपी का नाम अमन वर्मा बताया जा रहा है। परिवार के लोगों ने बताया कि अमन कुछ दिनों से छात्रा को फोन कर परेशान कर रहा था। KGMU (King George’s Medical University) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार ने बताया- लड़की के चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। जबकि उसके भाई की पीठ का हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दोनों की पट्टी करने के बाद फिलहाल एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
Read More: सांप से कोई पुराना रिश्ता!एक महीने में 5 बार डसा फिर भी अस्पताल से लौटा जीवित
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आंखों देखी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- सुबह 8 बजे के करीब लोहिया पार्क के पास छात्रा भाई के साथ खड़ी थी। इसी बीच एक युवक उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत की। इसके बाद युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद ही वापस आया। उसके हाथ में एसिड की बोतल थी। जैसे ही एसिड फेंका उसका भाई आगे आ गया, जिससे वह भी झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- एसिड फेंकने वाला युवक काली टीशर्ट पहने हुए था। युवक जब युवती के पास पहुंचा और बातचीत करने का प्रयास किया तो छात्रा ने उसे भगा दिया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया।
Read More: ‘मणिपुर में शांति बहाल हो रही, कांग्रेस राजनीति से रहे दूर’; PM Modi ने दी नसीहत
परिजनों ने चौक कोतवाली में तहरीर दी
चौक पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया- छात्रा के परिजनों की ओर से चौक कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसिड से हमला करने वाले दो लड़के थे, जिनमें से एक की पहचान हो गई है। पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी दुर्गेश कुमार ने बताया- एक अज्ञात युवक ने भाई-बहन पर एसिड फेंका है। दोनों को KGMU (King George’s Medical University) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर हैं। संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। CCTV फुटेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है।