Acharya Pramod Krishnam News : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी में सियासत गरमा गई है। दरअसल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के बड़े नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है।पार्टी द्वारा लिए गए एक्शन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम का पहला बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि- ” राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता।
Read more :आज का राशिफल: 11-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 11-02-2024
राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं- आचार्य
कांग्रेस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पूर्व कांग्रेस नेता अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया है। आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस नेता ने पार्टी हाईकमान से फैसले पर सवाल खड़े किए थे, जिसमें कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद भी प्रमोद कृष्णम ने पार्टी के इस फैसले की जमकर आलोचना की थी, तभी से उनके अलग होने की संभावना जताई जा रही थी।
Read more :PM मोदी से मिलना प्रमोद कृष्णम को पड़ा भारी , 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित
मुख्यमंत्री योगी से भी किए थे मुलाकात ..
दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे थे। इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वहां अपने आने का कारण बताते हुए कहा कि – “वो वहां मुख्यमंत्री को कल्कि पीठ का न्योता देने के लिए आये थें। उन्होंने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बोलै कि, मैंने यह न्योता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी दिया है, अब वो आएं या न आएं यह उनकी मर्जी। बता दें, आचार्य पूर्व कांग्रेस नेता होने के साथ ही कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।”
Read more :पहले PM Modi और अब CM Yogi क्या है आचार्य प्रमोद के मुलाकातों के दौर के मायने?
BJP में शामिल होने पर बोले?
इस दौरान जी उनसे पुछा गया कि BJP जोइन नहीं कर रहे है,तब उस पर जवाब देते हुए कहा कि,- “देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को न्योता देना कोई गुनाह नहीं है, मैं यहाँ नेवता देने आया था। रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो उसमें शामिल होने के लिए अभी किसी ने भी मुझसे नहीं कहा है। बाकी अगर राम का काम करना गुनाह है तो यह गुनाह की सजा भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।”