संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। UP STF की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ISI वा आतंकी संगठन को फोटो भेजने के आरोप में कलीम को गिरफ्तार किया गया है। शामली का कलीम पिछले साल पाकिस्तान में पिस्टल सहित गिरफ्तार हुआ था। 10 अगस्त को पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर कलीम भारत आ गया था। ISI व आतंकियों को रक्षा संस्थानों के फोटो भेजने का कलीम पर आरोप है।
आरोपी कलीम के मोबाइल नंबर का वॉट्सएप भी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था। गिरफ्तार आरोपी कलीम पुत्र नसीम अहमद मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली का निवासी है। आरोपी के पास से 2 मोबाईल फोन, 5 वर्क व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, 5 वर्क उर्दू भाषा के लिखे प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति, 5 वर्क हिन्दी अनुवाद पेपर बरामद किया गया है।
Read more: एनेक्सी भवन में चिकित्साधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
जाने पूरा मामला
गिरफ्तार आरोपी कलीम ने पूछताछ पर बताया कि वह पांच भाई हैं और वह तीसरे नम्बर का हैं। सभी भाईयो की शादी हो चुकी हैं तथा वह अविवाहित हैं। इनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। जिनसे मिलने के लिए काफी समय से वह पाकिस्तान आता जाता रहता हैं। पाकिस्तान में रिश्तेदारों के सम्बन्ध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। पाकिस्तान आने-जाने पर उसकी आईएसआई के कुछ लोगों व हैण्डलर से जान पहचान हो गयी थी।
उन लोगो ने इसे कुछ पैसो का लालच देकर कहा था कि तुम्हे भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद तथा पैसा दिया जायेगा। तुम भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगो को तैयार करो तथा भारत के भिन्न-भिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर विध्वंसक गतिविधियों को अन्जाम दो। ताकि भारत में शरियत कानून के तहत नये सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।
ISI: आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज
आरोपी एक मोबाईल नम्बर फर्जी आईडी का लिया था। इस मोबाईल नम्बर का व्हाटसएप पाकिस्तान में आईएसआई ओपरेटिव आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के मोबाईल फोन पर एक्टीवेट कराया था। उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम भारत से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संचालित आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से व्हाटसएप पर बातचीत करता था। उनके निर्देश पर उसको भारत से भारतीय सेना के सुरक्षा स्थल की फोटो व्हाटसएप पर भेजता था। भारत में जिहाद व आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज करता था।
इसके अलावा राजस्थान में अनूपगढ में भारतीय सेना के सुरक्षा बल के जवानों की फोटोग्राफ भी भेजता था। भारतीय सेना के राफेल विमान के फोटोग्राफ से सम्बन्धित समाचार पत्र की फोटोग्राफ भी भेजा था। इसका भाई तहसीम उर्फ तासीम पैसो के लालच में आकर पाकिस्तानी खूफियॉ एजेन्सी आईएसआई व उनके हैण्डलर आंतकियों की बातो में आकर उनके कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए तैयार हो गया था।