Rajnath Singh In Siachen: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के सियाचिन दौरे पर है. आज सुबह दिल्ली से विमान में रवाना होकर राजनाथ सिंह सियाचिन पहुंचे. यहां पर उन्होंने मोर्चे पर तैनात सशस्त्र बलों के साथ बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने सियाचिन बेस कैंप में युद्ध स्मारक पर बहादुरों को पुष्पांजलि भी अर्पित की.आज के इस दौरे पर रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि मैं सियाचिन के लिए रवाना हो रहा हूं, वहीं सियाचिन पर तैनात साहसी सशस्त्र बल कर्मियों के साथ बातचीत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं.
Read More: Rakhi Sawant पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार!SC ने सरेंडर करने का दिया आदेश
सियाचिन में जवानों को किया संबोधित
बता दे कि मोर्चे पर तैनात सशस्त्र बलों के जवानों में कैप्टन सुमन भी शामिल है,जो कि एक मई को सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर तैनात होने वाले है. राजनाथ सिंह ने सभी सशस्त्र बलों के साथ बातचीत की और मिठाई भी खिलाई. इसके बाद उन्होंने सियाचिन में जवानों को संबोधित करते हुए कहा, मेरे अनुसार दीपावली का पहला दीया, होली का पहला रंग भारत के रक्षकों के नाम होना चाहिए. हमारे सैनिकों के साथ होना चाहिए…पर्व-त्योहार पहले सियाचिन की चोटियों पर मनाए जाने चाहिए. राजस्थान के तपते रेगिस्तान में मनाए जाने चाहिए, हिन्द महासागर की गहराई में स्थित पनडुब्बी में जवानों के साथ मनाए जाने चाहिए..
24 मार्च का कार्यक्रम चल गया था
आपको बता दे कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 मार्च को होली के मौके पर सियाचिन जाने वाले थे,लेकिन खराब मौसम के चलते उनका ये कार्यक्रम रद्द हो गया था. इस कार्यक्रम को बदलकर लेह कर दिय गया था. इस दौरान उन्होंने लेह सैन्य स्टेशन पर सशस्त्र बलों के साथ इस अवसर का जश्न मनाया. उन्होंने सियाचिन में तैनात कमांडिंग ऑफिसर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द उनसे मिलने का वादा किया और अपने वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने आज सियाचिन का दौरा किया.
Read More: “नीतीश कुमार जैसे पलटू कुमार वैसे ममता कुमारी पलटू कुमारी”कांग्रेस सांसद ने दी ममता को खुली चुनौती