लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem
लखनऊ: मड़ियांव पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ठाकुरगंज टीबी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान बाथरूम की दीवार फांद कर फरार हुए इमरान उर्फ अमान को गिरफ्तार कर लिया है। जो वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। तीन जुलाई को मड़ियांव पुलिस ने चार साथियों के संग इमरान को पकड़ा था।
सर्विलांस की मदद से मड़ियांव पुलिस ने पकड़ा…
इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र के मुताबिक तीन जुलाई को गिरफ्तारी के बाद अहमदाबाद निवासी इमरान उर्फ आमान को उसके भाई शोएब खान उर्फ अयान, अजहरुद्दीन, सहजाद और कानपुर निवासी शानू के साथ चेकअप के लिए टीबी अस्पताल ले जाया गया था। सिपाही मुकेश मौर्य पर इमरान की अभिरक्षा का जिम्मा था। आरोपी ने सिपाही से बाथरूम जाने की बात कही। इसके बाद वह बाथरूम की पिछली दीवार फांद कर फरार हो गया था।
Read more: अखिर क्यों बेटा बना माँ-बहन का हत्यारा…
इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही थी। इमरान के भाई अयान से कुछ नम्बर मिले थे। जिनके जरिए आरोपी की लोकेशन मुम्बई में होने का पता चला। वहीं, जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए इमरान कई लोगों के सम्पर्क में था। इसी क्रम में वह लगातार मोबाइल और सिम बदलता रहा। मंगलवार देर रात आरोपी का एक नम्बर ऑन हुआ। जिसे ट्रैक करते हुए इमरान को जीएस आई पॉवर हाउस चौराहे के पास से पकड़ा गया।