Aashram 3 Part 2: पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बाबा निराला’ का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में तीसरे सीजन की शूटिंग से जुड़ी कुछ खास झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने इन मोमेंट्स को ‘नॉट-सो-बदनाम’ (अच्छे) बताया और सेट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वे फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ नजर आ रहे हैं।
Read More: Bollywood iconic film: ‘हेरा फेरी’ की 25वीं सालगिरह पर फिर से होगी रिलीज! निर्माता ने किया बड़ा ऐलान
बॉबी देओल की तस्वीरें: सेट से कुछ खास पल

बताते चले कि पहली तस्वीर में बॉबी देओल, जो ‘बाबा निराला’ के किरदार में नजर आ रहे हैं, आराम से एक लाल सोफे पर बैठे हुए दिखते हैं। वे सोफे पर अपनी बाहें फैलाए आराम से नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की झलक को दर्शाता है।
दूसरी तस्वीर में बॉबी देओल और फिल्म निर्माता प्रकाश झा एक ग्रुप के बीच खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में बॉबी देओल ने रेड कलर के पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं, जबकि प्रकाश झा उनके पीछे खड़े हैं और मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी एक हाथ बॉबी के कंधे पर रखा हुआ है, जिससे सेट पर माहौल की गर्मजोशी का अहसास होता है।
तीसरी और चौथी तस्वीरें सेट की क्रिएटिव प्रक्रिया की झलक
तीसरी तस्वीर में बॉबी देओल सेट पर बैठे हुए स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिख रहे हैं, जो उनकी प्रोफेशनलिज़्म और भूमिका के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। चौथी तस्वीर में बॉबी देओल, कैमरे के पीछे फिल्म निर्माता प्रकाश झा से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। ये पल उनके बीच सहयोग और समझ का संकेत देते हैं, जो शो की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं।
बॉबी देओल का इंस्टाग्राम पोस्ट और कैप्शन

बॉबी देओल ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक बदनाम आश्रम के ‘नॉट-सो-बदनाम’ मोमेंट्स।” उन्होंने इन तस्वीरों को एमएक्स प्लेयर और अमेजन एमएक्स प्लेयर को भी टैग किया है, साथ ही हैशटैग #EkBadnamAshram और #EkBadnamAshramOnMXPlayer का इस्तेमाल किया है, जिससे दर्शकों तक शो की लोकप्रियता और ताजगी की जानकारी पहुंच सके।
‘आश्रम’ शो का कनेक्शन और कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस
‘आश्रम’ एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल के लिए प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। शो में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह शो धर्मगुरु के अंधविश्वास और धोखाधड़ी की कहानी पर आधारित है, जो अपने अनुयायियों से अपनी आपराधिक गतिविधियों को छिपाता है।
बॉबी देओल की फिल्मों और करियर का नया अध्याय

बॉबी देओल को हाल ही में “डाकू महाराज” नामक एक्शन ड्रामा में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम किया। इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, मकरंद देशपांडे और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकारों के साथ दिखाई दिए हैं। बॉबी देओल की पोस्ट की गई ये तस्वीरें उनके प्रोफेशनल और व्यक्तिगत मोमेंट्स को दर्शाती हैं, जो दर्शकों को ‘आश्रम’ सीरीज के तीसरे सीजन के लिए उत्साहित करती हैं। शो की लोकप्रियता और बॉबी देओल के अभिनय का जलवा अब और भी बढ़ने की संभावना है।