AAP News : सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि,ईडी को लेकर मंगलवार को वो कुछ बड़ा खुलासा करेंगी.जाहिर है इन दिनों कई विपक्षी नेता ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं जिसके बाद तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से ये कहा जा रहा है कि,सत्ताधारी भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ईडी से जांच कराई जा रही है।
Read more : Delhi में सांसद एनडी गुप्ता समेत AAP के कई बड़े नेताओं के घर पर ED की रेड..
ED की जांच में ही घोटाला है-आतिशी
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी की ओर से कई बार समन भेजे जाने के बावजूद वो अब तक ईडी की जांच में शामिल नहीं हुए हैं इसी कड़ी में आज आप नेता आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मोदी सरकार और ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है।आप सरकार की मंत्री का कहना है कि,ईडी घोटाले की जांच नहीं कर रही है,ईडी की जांच में ही घोटाला है.
आतिशी ने आगे कहा कि,आम आदमी पार्टी को डराने के लिए आज सुबह 7 बजे से आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों और नेताओं के घर पर ईडी रेड कर रही है.हमारे नेता एनडी गुप्ता के घर पर रेड हो रही है.उनके पीए के घर पर रेड हो रही है.मुख्यमंत्री के पीए के घर पर रेड हो रही है और तो और ख़बर ये भी मिली है कि,आज दिनभर ईडी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर पर रेड करने वाली है।
Read more : Uttarakhand विधानसभा में आज पेश होगा UCC विधेयक…
ED की ओर से कोर्ट में पेश सारे बयान फर्जी-आतिशी
आप नेता ने इसके साथ ही कहा,हम डरने वाले नहीं हैं, 1 रुपये की भी अभी तक रिकवरी नहीं हुई है,अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है.ईडी का सारा केस आरोपियों को सरकारी गवाह बनकर बनाया जा रहा है.आज मैं खुलासा करने वाली हूं कि,ईडी ने फर्जीवाड़ा करके ये सारे बयान लिए हैं.आप नेता ने इसके साथ ही कहा कि,इससे यह साबित होता है ईडी द्वारा कोर्ट में पेश सारे बयान फर्जी हैं. उन्होंने कहा,ईडी की जांच में ही घोटाला है अगर बयान फर्जी नहीं होता तो ऑडियो डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Read more : मिड डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार,उलटी और शिरदर्द की शिकायत..
ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करके ED क्या छुपाना चाहती है-आतिशी
आतिशी मार्लेना ने इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ईडी से कुछ सवाल भी किए हैं.उन्होंने कहा,ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट करके ईडी क्या छुपाना चाहती है, किसको बचाना चाहती है? ईडी ने पिछले डेढ़ साल में जितनी इंटेरोगेशन की है, उनमें बताएं कि कितनों की ऑडियो रिकॉर्डिंग आपके पास मौजूद हैं.अगर ईडी ये सामने नहीं रखती तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.मेरी ईडी को चुनौती है, यही चुनौती हमने सीबीआई और ईडी को कोर्ट में दी है।
आपको बता दें कि,ईडी की ओर से आज सुबह से ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पिछले काफी समय से लगातार छापेमारी कर रही है.ईडी की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता इससे पहले गिरफ्तार भी हो चुके हैं.सीएम केजरीवाल को भी ईडी की ओर से लगतार समन भेजा जा रहा है लेकिन अब तक वो ईडी के सामने पूछताछ के लिए शामिल नहीं हुए हैं।