AAP Office: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कार्यालय के लिए केंद्र सरकार ने नया ठिकाना दे दिया है.केंद्र सरकार ने पार्टी दफ्तर के लिए आम आदमी पार्टी को जगह एलॉट कर दी है.सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी का नये दफ्तर का पता अब बंगला नंबर-1 रवि शंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली होगा इससे पहले पार्टी कार्यालय का पता 206 राउज एवेन्यू था.केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी को नए दफ्तर के लिए जगह अलॉट की है.आम आदमी पार्टी की अब सभी गतिविधियां नए दफ्तर बंगला नंबर-1 रवि शंकर शुक्ला लेन होगा।
आम आदमी पार्टी को कार्यालय के लिए नई जगह आवंटित
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार को डेडलाइन दी थी कि,आम आदमी पार्टी को नए कार्यालय के लिए अब और इंतजार नहीं कराया जा सकता है और नई जगह देने का निर्देश दिया था.दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश था कि,25 जुलाई तक पार्टी कार्यालय के लिए जगह दे दी जाए इसके लिए अब और वक्त नहीं दिया जा सकता है.सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अंतिम मौके के तौर पर 10 अगस्त तक का वक्त दिया है।
Read More: Rashtrapati Bhavan के दरबार हॉल और अशोक हॉल के बदले गए नाम,अब मिली ये पहचान..
राउज एवेन्यू कार्यालय खाली करने का दिया था वक्त
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू कार्यालय खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था.राउज एवेन्यू में जिस जगह पर आम आदमी पार्टी का कार्यालय स्थित है दरअसल वो जमीन दिल्ली हाईकोर्ट को न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी.इसके बाद पार्टी ने केंद्र सरकार से कार्यालय खोलने के लिए जमीन देने का अनुरोध किया था.ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने केंद्र सरकार को 5 जून को 6 हफ्ते का समय दिथा था.दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि,आम आदमी पार्टी भी अन्य राजनीतिक दलों की तरह दिल्ली में कार्यालय के लिए जगह पाने की हकदार है।
10 अगस्त तक खाली करना था पुराना कार्यालय
वहीं कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी का कहना था कि,कार्यालय के लिए जगह आवंटित करने में जानबूझकर देरी की जा रही है ताकि हमारे पास कोई विकल्प ना रह जाए.आम आदमी पार्टी ने कहा,सुप्रीम कोर्ट ने हमें राउज एवेन्यू स्थित वर्तमान कार्यालय को खाली करने के लिए 10 अगस्त तक का वक्त दिया है.आम आदमी पार्टी के वकील का कहना था कि,केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को ये नहीं बताया कि,वो कार्यालय के लिए जगह के आवंटन के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करने में असमर्थ हैं।फिलहाल आपको बता दें कि,आम आदमी पार्टी देश की 6 राष्ट्रीय पार्टियों में से एक है.आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है और लोकसभा में पार्टी के 3 सांसद हैं।
Read More: Raebareilly News: रायबरेली में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला; प्रशासन सख्त, एटीएस करेगी जांच