Delhi liquor policy case: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर संजय सिंह की हिरासत को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया हैं। बता दे कि संजय सिंह को दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
Read more: धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश
आज मंगलवार को ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद AAP पार्टी से राज्यसभा सांसद को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जिसमें ईडी ने संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन की रिमांड दी है।
आज कोर्ट की तरफ राहत नही मिली
बता दे कि शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार आप सांसद को आज कोर्ट की तरफ राहत नही मिली हैं।सांसद संजय सिंह को फिर 13 अक्टूबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट में ईडी ने बताया कि सांसद जांच में ईडी का सहयोग नही कर रहे हैं। साथ ही ईडी ने कहा कि कोई भी कॉल डेटा रिकॉर्ड और पुराना फोन भी रिकवर नहीं है।
Read more: शिवलिंग पकड़ कर न्याय की गारंटी, मंदिर में खिलाई गई कसम
ईडी ने कोर्ट में बताया
जिसके बाद ईडी ने यह भी आरोप लगाया कि वे अपने पुराने फोन के बारे में नहीं बता रहे हैं। ईडी ने कोर्ट में बताया कि हमने सर्च की थी, तब भी उनका का पुराना फोन नहीं मिला। इस पर कोर्ट ने पूछा कि आपने कहां छापेमारी की थी। ईडी ने कोर्ट को बताया कि कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। हमारे पास उन लोगों के बयान भी हैं जिनके यहां तलाशी ली गई, जिसमें कई आरोप सामने आए हैं।