Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी प्रदर्शन की वजह से दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ गया. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई वैसे ही सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. जिसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. उसके बाद फिर से जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु हुई तब भी सत्ता पक्ष के विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही 1 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी.
read more: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर,इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी…
विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
बता दे कि विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए आए AAP के विधायकों ने पीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी जिस पर लिखा था ‘मैं भी केजरीवाल’. सभी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नारेबाजी की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. AAP विधायक प्रवीण कुमार खुद को लोहे की जंजीरों से लिपटकर विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक मंत्री परिसर में बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारा लगाने लगे. उनका कहना था कि ये तानाशाही नहीं चलेगी. उसके बाद वो सभी गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.
राम निवास गोयल ने क्या कहा ?
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, “सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष की मांग थी कि केजरीवाल को रिहा करो, विपक्ष की अपनी मांग रही. पहले आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया गया, लेकिन जब दोबारा भी विधायकों का हंगामा जारी रहा तो सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा.”
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने क्या कहा ?
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “… अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ़्तारी के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं… देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, बैंक अकाउंट सील किए जा रहे हैं.
क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सब लोग आज ‘मैं भी केजरीवाल’ की टी शर्ट पहनकर आए हैं और भाजपा की तानाशाही का विरोध कर रहे हैं… आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, आने वाले दिनों में पूरा भारत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खड़ा होगा।”
read more: पत्नी सुनीता ने पढ़ा दिल्ली सीएम का संदेश, कहा..”छापे में न पैसा मिला न सबूत”