AAP Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज दूसरी बार उच्च सदन के सदस्यता की शपथ ली.अदालत के आदेश पर संजय सिंह को संसद भवन ले जाया गया जहां पर उनको उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के के सभा पति जगदीप धनखड़ के कक्ष में शपथ दिलाई. इस दौरान उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह, राज्यसभा के प्रशासनिक अधिकारी और संजय सिंह के परिवार के सदस्य मौजूद रहे. सदस्यता लेने के बाद आप नेता को फिर तिहाड़ जेल वापस जाना पड़ेगा.
read more: WhatsApp यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म!जल्द रोलआउट होगा स्टेटस अपडेट का धांसू फीचर
संजय सिंह राज्यसभा के दूसरी बार निर्वाचित हुए

आपको बता दे कि संजय सिंह राज्यसभा के दूसरी बार निर्वाचित हुए है. दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में संजय सिंह को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. तभी से वे जेल में है. विशेश न्यायाधीश एमके नागपाल ने 16 मार्च को तिहाड़ जेल के अफसरों को आदेश दिया था कि संजय सिहं को पूरी सुरक्षा में संसद ले जाया जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने ये आदेश दिया कि उन्हे फोन चलाने की अनुमिती ना दी जाए.साथ ही किसी से बात भी ना करने दी जाएं.कोर्ट ने उन्हें वकील और परिवार के सदस्य से मिलने की अनुमति दी थी.
संजय सिंह की पत्नि अनीता सिंह ने जाहिर की खुशी

शपथ लेने के बाद संजय सिंह की पत्नि अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने संजय सिंह के शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का मौका है. हम लोग शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. अनीता सिंह ने इससे आगे कहा, ‘संजय सिंह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने जो उन्हें सौंपी है, उसका निवर्हन करने में वो पूरी तरह से सफल होंगे.’राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने पर भावुक हुई संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह अपने पति के सरकारी आवास पर भारत माता की तस्वीर के सामने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने आज व्रत भी रखा है.
read more: NDA से पशुपति पारस का मोह भंग,चुनाव से पहले सौंपा इस्तीफ़ा
सीएम केजरीवाल का आभार व्यक्त किया
इसी कड़ी में आगे अनीता सिंह ने कहा, “मैं उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए मनोनीत करने के लिए अरविंद केजरीवाल का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने एक अभिभावक के रूप में काम किया. वह एक अभिभावक की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.” सीएम को बड़े भाई संबोधित करते हुए कहा कि हम खुश हैं, लेकिन थोड़ा दुखी भी है. अगर, वह यहां होते तो हम और अधिक खुश होते, लेकिन वह एक दिन जेल से बाहर आएंगे.’
शपथ लेने के बाद क्या बोले संजय सिंह?

शपथ लेने के बाद संजय सिंह ने अपने खिलाफ मामले पर कहा, “हमने हाईकोर्ट में अपील की है. अगर वहां खारिज हो गई, तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लेकिन मनीष सिसौदिया के मामले को देखकर ऐसा नहीं लगता कि हम न्याय मिलेगा. बाकी भगवान पर निर्भर है. हम लड़ेंगे.”
read more: राज ठाकरे की MNS भी हो सकती है एनडीए का हिस्सा!राज ठाकरे ने की अमित शाह से मुलाकात