Ambedkar Scholarship by Delhi Government: देश में इन दिनों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) को लेकर खूब शोर मचा है विपक्षी दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे इस्तीफे और माफी की मांग पर अड़ा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का यह ऐलान दलित वोटर्स को लुभाने के लिए उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
दिल्ली में दलित छात्रों के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान करते हुए कहा,मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ.अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा कर रहा हूं।केजरीवाल ने कहा,अब दलित समुदाय (Dalit community) का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी..यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी…हम डॉ.अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा करके भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया।
दलित छात्रों के लिए किया स्कॉलरशिप का ऐलान
दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,डॉ आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना के तहत दलित छात्रों को विदेश जाकर पढ़ाई के लिए जितने पैसे लगेंगे उसका खर्च दिल्ली सरकार पूरी तरह से उठाएगी साथ ही इस योजना का लाभ उन दलित परिवार को भी मिलेगा जिनके घर में कोई सरकारी कर्मचारी है।आपको बता दें कि,साल 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना, महिलाओं को सम्मान योजना
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) को देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली की जनता के लिए कई लोक लुभावनी योजनाओं का ऐलान कर चुकी है इसमें बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना,महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और बस ऑटो चालकों के लिए 5 बड़ी गारंटियां लेकर आई है।अरविंद केजरीवाल ने आज दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए भाजपा पर तंज कसा है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल ने एक पोस्ट में लिखा,”बीजेपी वालों तुम बाबा साहेब को गाली दो,मैं उन्हें सम्मान दूंगा बाबा साहेब को मेरी श्रद्धांजलि।“