दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीएजी के हवाले से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Dwarka Expressway Cost: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केजरीवाल ने सीएजी के हवाले से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट को आज ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के 75 वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कैबिनेट ने इस सड़क के लिए प्रति किलोमीटर का बजट 18.20 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया था। लेकिन इसके लिए प्रति किलोमीटर 251 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। जबकि संसद की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने प्रति किलोमीटर लागत 18.20 करोड़ रुपये के हिसाब से इसे बनाने की स्वीकृति दी थी। यानी इस प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य तय राशि से 14 गुना ज्यादा कीमत की गई।
मोदी सरकार ने पिछले 75 साल के भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए…
खबरों के मुताबिक ‘भारतमाला परियोजना’ नामक राजमार्ग योजना के पहले चरण को लेकर तैयार कैग की रिपोर्ट में इंगित किया गया है कि कैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा हरियाणा में द्वारका एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से को ऊपरगामी पुल के रूप में बनाने के फैसले से लागत 18.2 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़कर 251 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर हो गई। केजरीवाल ने मीडिया में कैग रिपोर्ट को लेकर छपी खबर का स्क्रीनशॉट माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने पिछले 75 साल के भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।”
कई बड़े घोटाले के नाम सुने हैं लेकिन मोदी सरकार…
टू-जी, कोयला समेत कई बड़े घोटाले के नाम सुने हैं लेकिन मोदी सरकार ने तो भारत माला के नाम पर अपने आपको मालामाल कर लिया। आप नेता ने कहा कि देश में एक ही व्यक्ति हमारे प्रधानमंत्री को अत्यंत प्रिय है। उसके बिना प्रधानमंत्री को नींद नहीं आती है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उस व्यक्ति को कई राज्यों में काम मिला है। इस भारत माला प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाला व्यक्ति अडानी और उसकी कंपनियां है, जो प्रधानमंत्री का सबसे करीबी मित्र भी है।
आप नेता संजय सिंह ने भी केंद्र पर साधा निशाना…
दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने भी मीडिया रिपोर्ट को लेकर मोदी पर निशाना साधा और कहा कि आजादी के बाद से उनकी सरकार ‘सबसे भ्रष्ट’ है। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार ने 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से सड़क (द्वारका एक्सप्रेस-वे) का निर्माण किया जबकि इसका निर्माण 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किया जाना था।” सिंह ने कहा कि ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत 15 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 75 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है।
सीएजी रिपोर्ट के हवाले से उन्होने कहा कि इन्होंने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा, भाजपा ने अयोध्या डेवेलपमेंट अथॉरिटी के जरिए 20 करोड रुपए की हेराफेरी की। इसलिए मैं सभी आई.एन.डी.आई.ए. इंडिया गठबंधन के दलों से भी अपील करूंगा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार का असल चेहरा देश के सामने उजागर करें। पार्टी नेता रीना गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने भी आरोप लगाया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना का पैसा विज्ञापन में खर्च कर दिया।