औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया: औरैया आम आदमी पार्टी के कारकर्ताओ द्वारा औरैया सदर तहसील में किया गया संजय सिंह के आवाहन पर प्रदेश भर में किया गया धरना प्रदर्शन। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा किए कार्यों मे घोटाले को लेकर cag की रिपोर्ट आई उसको उजागर करने को लेकर दिया गया धरना प्रदर्शन ।
Read more: ट्रकों और बसों से वसूली मामले में ARTO, PTO समेत आठ गिरफ्तार
मोदी सरकार अपनी योजनाएं चलाती
द्वारिका एक्सप्रेस बन रहा था। जिसकी एक किलोमीटर की लागत 18 करोड़ की थी लेकिन उसकी 250 करोड़ किलोमीटर कर दिया गया। आयुष्मान योजना केंद्र सरकार की योजना थी। एमपी में एक ही नंबर पर 10 लाख रुपए डाले गए। अयोध्या अथॉरिटी जो ब्लैक लिस्टेड है। 19 करोड़ 73 लख रुपए का घोटाला किया। लगातार जिस तरीके से मोदी सरकार अपनी योजनाएं चलाती है।
सीएजी कि जब रिपोर्ट आई है तब पता चला इतना बड़ा घोटाला। महाभारत बाला प्रोजेक्ट था जिसमें 75हजार किलोमीटर सड़क बनानी थी 15 करोड़ से लेकिन उसको 250 करोड़ बाली आखिर जनता का पैसा इस तरह से छलने का काम कर रही सरकार। पूरे देश की जनता का और आप कह रहे 2024 मे पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएंगे।
आवाज लगा तार संजय सिंह उठाते रहे
देश के ग्रह मंत्री इतने अभिमान में बोलते है ।हम 2024 में पूर्ण बहुमत से आएंगे पूर्ण बहुमत से आएंगे हम बताना चाहते हैं। अगर चुनाव ईमानदारी से हो गया इस बार पूरे भारत में तो मोदी सरकार का सफाया तय है। जनता जाग चुकी है। हमारा एक दिवसीय धरना है। हमारे नेता राज्य सभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रभारी और आम आदमी कि आवाज लगा तार संजय सिंह उठाते रहे हैं।
धरना प्रदर्शन: मणिपुर हिंसा पर सवाल पूछेंगे
सत्र चल रहा था। संसद का उनको बाहर निकाल दिया गया तो आप मणिपुर हिंसा पर सवाल पूछेंगे तो आपको बाहर कर दिया जाएगा आप अगर कैग रिपोर्ट पर सवाल पूछेंगे तो बाहर कर दिया जाएगा आखिरकार यह तानाशाह सरकार आम आदमी की आवाज दबाने का लगातार कम कर रही है।हम बताना चाहते हमारा नेता हमारे दिल्ली सरकार के अरविंद केजरीवाल जी संजय सिंह एवं राघव चड्डा जी लगातार उठाते रहेंगे।