Aadhaar Scam: देश में आजकल जहॉ लोग तकनीकी के दौर में आगे बढ रहे हैं, वही लोग सोशल मीडिया को इस्तेमाल कर के लोग ठगी कर रहे है। कहीं फेसबुक, वॉट्स्ऐप तो कहीं इंस्टाग्राम के जरिए लोगों के खाते को हैक कर के लोग ठगी कर रहे है। लोगों को ठगने के लिए अपराधी नए-नए पैंतरे आज़माते रहते हैं।
कभी ओटीपी के नाम पर तो कभी Aadhaar Card के नाम पर स्कैम के मामले सामने आ रहे है। बता दें कि हाल ही में यूपी के गाजियाबाद क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जहॉ पर महिला से पैसे निकलवाने के लिए साइबर अपराधियों ने कुरियर में अवैध सामान का रास्ता चुना लेकिन आखिर एक कॉल से कैसे उड़ गए महिला के खाते से पैसे।
Read more: iPhone 15 series इस तारीख को हो सकती है लॉन्च
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि पहली कॉल आने पर जब कुरियर में अवैध सामान की बात कही गई तो महिला समझ गई कि फ्रॉड करने वाले कॉल कर रहे हैं, तो महिला ने तुरंत ही फोन काट दिया। लेकिन एक बार फिर से महिला को उसी नंबर से कॉल आया। कॉल उठाया तो महिला के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। फ्रॉड करने वाले ने कहा यही है ना तुम्हारा Aadhaar Card Number…? आधार कार्ड नंबर सुनकर महिला चौंक गई और फिर महिला को लगा कि कॉल किसी फ्रॉड का नहीं है क्योंकि नंबर बिल्कुल सही था।
डेटा लीक कर बेचा जा रहा…
दरअसल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनियों से डेटा लीक कर बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से अलग-अलग कंपनियों को निगरानी रखने के लिए कहा जा रहा है। ना केवल डेटा लीक के जरिए आधार नंबर फ्रॉड करने वालों तक पहुंच जाता है बल्कि लोग गलती से या फिर कह लीजिए अनजाने में आधार नंबर गलत जगह शेयर कर देते हैं जिस वजह से फ्रॉड करने वालों तक आधार नंबर पहुंच जाता है। ऐसे में आधार नंबर शेयर करने से पहले 100 बार सोचिए।
Aadhaar Card से 93000 रुपये ठगे
आपको बता दें कि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि पिछले 7.5 महीनों में अब तक 85 से ज्यादा लोग शिकार बन चुके हैं और 70 लाख से ज्यादा की रकम गंवा चुके हैं। महिला को जिस शख्स का कॉल आया उसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और जाल बिछाते हुए महिला से 93000 रुपये ठग लिए और फिर क्या था पैसे मिलते ही फ्रॉड करने वाला रफू चक्कर हो गया।
Read more: Pixel 8 series को लेकर एक नए फीचर की जानकारी सामने आई
इस तरह होती है आधार से ठगी
बता दें कि कुछ समय पहले इस तरह की कई रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि फ्रॉड करने वाले Aadhaar Card बायोमेट्रिक्स का यूज कर अकाउंट साफ कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले एक शख्स की मां के अकाउंट से फ्रॉड करने वालों ने पैसे उड़ा लिए और बैंक से कोई मैसेज तक नहीं आया। एक दिन पासबुक भरवाने पर इस बात का पता चला। बैंक मैनेजर से बात करने पर पता चला था कि फ्रॉड करने वालों ने चोरी किएआधार बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल किया और फिर अकाउंट खाली कर दिया।
Aadhaar Card सावधानी-
- आप कभी भी भूल से भी ना करें अनजाइन साइट पर निजी जानकारी को शेयर ना करें।
- आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स शेयर ना करें, यदि डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने गए हैं तो अपने सामने ही कॉपी कराएं।
- कभी कोई कॉल आए और कोई अनजान व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करें तो पैसे ट्रांसफर ना करें और तुरंत पुलिस को शिकायत करें।
- Aadhaar Card UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाकर कर सकते हैं लॉक, जिससे कोई भी आपके बायोमेट्रिक्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा।