SultanPur News:सुल्तानपुर में गंगा दशहरा के अवसर पर आदि गंगा गोमती पर स्नान करने गए एक श्रद्धालु की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवा श्रद्दालु की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर खासा रोष है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली अंतर्गत विवेकनगर निवासी विनोद सोनी (30) पुत्र चंद्रबली सोनी रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के दियरा रोड पर स्थिर धोपाप घाट पर स्नान करने गए थे।
परिवार वाले उनके साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि स्नान करते हुए एकाएक विनोद का पैर स्लिप कर गया और वे गोमती नदी में डूब गए। मेले को लेकर स्थानीय गोताखोरो की टीम नदी के आसपास लगाई गई थी। ऐसे में विनोद जैसे ही डूबा स्थानीय गोताखोर उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए। लेकिन लहरों का बहाव तेज था ऐसे में जब तक गोताखोर उस तक पहुंचते और बाहर निकालते तब तक उसकी जान जा चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका।
Read more : NEET परीक्षा पर बढ़ा विवाद, कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से की जांच की मांग
पुलिस ने शव की पहचान किया
स्थानीय कोतवाली की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। तत्काल पुलिस ने शव की पहचान किया और शव का पंचायतनामा भर करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही युवक विनोद की मौत से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
लोगों का कहना है प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था क्यों नहीं दी। नदी के आसपास व नदी में बैरिकेडिंग क्यों नहीं दी गई। संकेतक चिन्हों का प्रयोग क्यों नहीं किया गया। हालांकि परिवार में युवक की मौत से गंगा दशहरा के खुशी के पर्व पर मातम पसर गया है। होनहार बेटे के चले जाने का गम सब में साफ दिखाई दे रहा है।
Read more : Ghaziabad में भीषण हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 4 मजदूरों की मौत, 18 लोग घायल..
लोगों से भरी नाव नदी में पलटी 6 लोग डूबे
वहीं आज बिहार में भी गंगा दशहरा के दिन स्नान करने गए श्रद्धालुओं की नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। नाव में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि 6 लोगों के लापता होने की खबर । घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ। स्थानीय पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
नाव में सवार लोगों की तलाशी की जा रही है। नाव के डूूबते ही वहां हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पर पुलिस प्रशासन और गोताखोर मौजूद हैं। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी बुलाया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे 2 लोगों को बचा लिया है। अभी 4 लोगों की तलाश जारी है।