Sanjay Singh Press Conference: देश में लोकसभा चुनाव की वजह से सियासी पारा बहुत हाई है.कई नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला लगातार जारी है. आगामी चुनाव से पहले आप बहुत ही बड़ी मुश्किल में फंसी हुई है,सीएम केजरीवाल जेल में है. इस बीच आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक राहत भरी खबर ये सामने आई कि,संजय सिंह को सुप्रीमकोर्ट ने जमानत दी और वे जेल से बाहर आ गए है. दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाले मामले में संजय सिंह 6 महीने से जेल में थे. कोर्ट के फैसले के बाद अब संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे.
read more: ‘एक साल में मुझे सबकी याद आई…Love You All’, Manish Sisodia ने जनता के नाम की भेजी चिट्ठी
संजय सिंह ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की
जेल से छूटने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. काम करने वाले एक मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया है. संजय सिंह ने कहा, ”आज मैं ये बताने आया हूं कैसे कुचक्र रचकर. साज़िश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. जो मुख्यमंत्री 2 करोड़ लोगों के काम कर रहा है, उसे जेल में डालने के लिये क्या रचा गया है. उसका खुलासा करूंगा. शराब घोटाला बीजेपी ने किया है उसका खुलासा करूंगा.”
साज़िश रचकर केजरीवाल को गिरफ़्तार किया
इसी कड़ी में संजय सिंह ने आगे कहा, ‘आज आपके सामने यह बताने के लिए आया हूं कि कैसे कुचक्र रचकर और साज़िश रचकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. मंगूटा रेड्डी ने कुल 3 और उसके बेटे ने 7 बयान दिए. 16 सितंबर को पूछा गया कि क्या आप अरंविद केजरीवाल को जानते हो तो उसने माना कर दिया था. उसके बेटे को 5 महीने के लिए जेल भेजा दिया जाता है. 10 फ़रवरी से 16 जुलाई को 7वां बयान होता है और उसका बयान बदल जाता है. वह अरविंद के खिलाफ बयान देता है. संजय सिंह ने दावा किया कि बाप-बेटे के 9 बयान में अरविंद के खिलाफ कुछ नहीं था. बाद में दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया.
read more: ‘कई नेता पावर और पद के पीछे भाग रहे’ नेताओं के साथ छोड़ने पर Robert Vadra ने जताई नाराजगी
‘बयान दो वरना ज़िंदगी जेल में सड़ जायेगी’
संजय सिंह ने कहा, ”अब एक और आरोपी शरत रेड्डी की बात करते है. इसके 12 बयान लिये गये. इसने भी मना किया अपने शुरुआती बयानों में. 6 महीने जेल में रहा फिर जब इससे कहा गया बयान दो वरना ज़िंदगी जेल में सड़ जायेगी. शरत रेड्डी टूट गया. 25 अप्रेल को केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयान दिया. पिछले 10 बयानों को हटा दिया गया ED द्वारा. जैसे ही केजरीवाल को ख़िलाफ़ बयान दिया उनका बेल हो जाती है.”
‘फिर शुरू हुआ बीजपी का शराब घोटाला’
उन्होंने कहा कि ये शरत रेड्डी जिसे बीजेपी कहती हैं कि शराब का सबसे बड़ा घोटालेबाज आदमी है. ये हैं कौन. फिर शुरू हुआ बीजपी का शराब घोटाला. इसने 5 करोड़ रूपये बीजेपी को पंहुचाये, बाक़ी पैसे बाद में दिये गये. कुल 55 करोड़ की रिश्वत बीजेपी को दी गयी. मनी ट्रैल को मिल गया. इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिये खुलासा हो गया. जैसे ही इसका खुलासा हो जाता है. वैसे ही शाम को मुख्यमंत्री के घर पर छापा पड़ जाता है. खबर से ध्यान हटाने के लिये और फिर ढाई घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर दिया गया.
read more: PAK में आतंकियों को ठिकाने लगा रहा भारत?ब्रिटिश अखबार का चौंकाने वाला खुलासा..