Amroha: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है और राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की ओर से जनता से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है. ऐसे में यूपी के अमरोहा जिले से एक खबर सामने आई है,जहां पर एक महिला बीमारी से ग्रस्त होने के बाद भी अपनी पति और बेटे को रिक्शे पर बैठाकर मदद की गुहार लगाती हुई शहर में धूम रही है. आखिर ऐसी स्थिति में गरीब महिला का सहारा कौन बनेगा? ऐसे में बड़े-बड़े दावे करने वालों पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है.
Read More: चेपक में आज भिड़ेंगी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स,गायकवाड़ पर रहेगी सबकी नजर
मदद के लिए गुहार लगा रही महिला
दरअसल, यह पूरी कहानी अमरोहा के गजरौला की है, जहां पर एक महिला अपने पति व छोटे बच्चों को रिक्शे पर बिठाकर मदद की गुहार लगाती हुई नजर आई. यहां पर आखिर कौन उसकी गरीबी में सहारा बनेगा. गरीबी के हालात ने महिला को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि वह खुद रिक्शा चला कर अपने पति व बच्चों को चिल्लचिलाती धूप में मदद के लिए घूम रही थी.
महिला ने सुनाई अपनी आपबीती
बताते चले कि, जैसे ही उस महिला को हमारे संवाददाता इरशाद अहमद ने देखा तो उनसे बात की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पति को पैरालाइज है और कई गंभीर बीमारियों से यह ग्रस्त है जिसका मैं चंडीगढ़ इलाज करना चाहती हूं. उसी के लिए मैं ई रिक्शा खुद चला कर अपने पति की जिंदगी को बचाने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, महिला ने यह भी बताया कि मैंने कई बड़े नेताओं से सिफारिश भी की लेकिन किसी ने मेरी एक न सुनी, यहां पर सवाल जरूर उठता है कि बड़े-बड़े दावे करने वाले सफेद पोस्ट क्या हवा हवाई उनके दावे होते हैं.