संभल-मुबारक अली
संभल: संभल में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों के बिंदुवार प्रगति के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई विभाग की बोरिंग योजना, विद्युत विभाग की रिकवरी, सरकारी विभागों में लंबित विद्युत बिल की समीक्षा की तथा पंचायती राज विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को अधोहस्ताक्षरी की तरफ से एक पत्र जारी कराया जाए जिससे विद्युत बिल शत प्रतिशत जमा हो सके।
नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम
लोक निर्माण विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने नई सड़कें ओडीआर/ एम डी आर के विषय में जानकारी प्राप्त की गवां बुलंदशहर मार्ग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कुसुम योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए सहभागिता योजना के अंतर्गत किए जाने भुगतान के विषय में जानकारी प्राप्त की।
Read More: इकाना स्टेडियम को अक्टूबर में शुरू हो रहे विश्वकप में पांच मैचों की मिली है मेजबानी
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए। जनपद में रिक्त पदों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं गोल्डन कार्ड की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों के शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। परिवार नियोजन, क्लेम सेटेलमेंट, सास बहू सम्मेलन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सब सेंटर आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सब सेंटर चिन्हित करें जिनमें किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी की पोस्टिंग नहीं की गई है कोई भी सब सेंटर या हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रिक्त ना रहे इसको सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
आरबीएसके ,एफ आर यू एस, दवाओं की उपलब्धता, जननी सुरक्षा योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। तथा डायलिसिस सेंटर के निर्माण में कमियों को लेकर कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करवाने के निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय, ऑपरेशन कायाकल्प, हैंडपंप रिबोर, पंचायत भवन इत्यादि के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डूडा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शहरी आवास योजना के अंतर्गत जियो टैगिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित किया।
जल निगम ग्रामीण की ग्राम बाघऊ में नवनिर्मित पेयजल परियोजना के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित क्षेत्र में वाटर कनेक्शन विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित विकास खंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम बाघऊ में जाकर पेयजल सप्लाई के विषय में सत्यापन करें। पूर्ति विभाग की जनपद में रिक्त दुकान,निलंबित दुकान तथा जनपद में कितने पर्सेंट खाद्यान्न वितरण हो रहा है उसकी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मत्स्य विभाग की नई समिति
मत्स्य विभाग की नई समितियों, उद्यान विभाग की उद्यानिकी मिशन, हाईटेक नर्सरी, कृषि सिंचाई योजना इत्यादि के विषय में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया। एवं जिला उद्यान अधिकारी को किसानों की जागरूकता के लिए किसान सम्मेलन या किसान पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक किसान जागरूक हो सकें एवं योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हो।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पेंशन को लेकर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को चिन्हित करने एवं एक अभियान चलाकर लोगों को योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित कराने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ प्राप्त हो सके।
संभल में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई
दुग्ध विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो समितियां निष्क्रिय चल रही है उनको सक्रिय किया जाए। प्रधानाचार्य आईटीआई संभल को बैठक में अनुपस्थित होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। ओडीओपी एवं पीएमईजीपी, एमवाई एसवाई की प्रगति में कमी को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जीएमडीआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत आईसीडीएस, गन्ना विभाग, शिक्षा विभाग के अंतर्गत कायाकल्प योजना, खादी ग्राम उद्योग, सहकारिता विभाग, वानिकी विभाग आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जल निगम ग्रामीण की सैफ खाॅ सराय योजना मुकर्रर पुर, रतूपुरा आदि को लेकर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए।
Read More: जानें क्यों बच्चो के दांत देर से निकल रहे हैं क्या यह चिंता का विषय है ?
कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के ड्रग वेयरहाउस, सॉलि़ड वेस्ट, राजकीय निर्माण निगम के डायट, पैक्स फैड द्वारा बनाए जा रहे। निर्माण कार्य ईवीएम मशीन वेयर हाउस, भुवनेश्वर मंदिर, आईटीआई चंदौसी। कार्यदाई संस्था सिडको के द्वारा किए जा रहे। निर्माण कार्यों की जानकारी को प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।