Nalanda संवावददाता : वीरेंद्र कुमार
Nalanda : नालंदा में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आगामी 8 नवंबर को बिहार शरीफ मुख्यालय के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा।इसी कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर एलजेपी (आर) के द्वारा गढ़पर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण बिहार की आवाम बिहार के चाचा भतीजे के सरकार से अब उब चुकी है।
Read more :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग संपन्न
रामविलास को टिकट देने की मांग की..
बिहार की सरकार शिक्षा चिकित्सा रोजगार विभिन्न व्यवस्था में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर 8 नवंबर को जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नालंदा जिले के 50000 कार्यकर्ता शामिल होंगे। वही लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने इस बार भी नालंदा संसदीय लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास को टिकट देने की मांग की है। इसके पूर्व लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी के द्वारा जेडीयू प्रत्याशी को कड़ी चुनौती देने का काम किया था।
Read more :चाय पीने से पहले पानी पीना चाहिए या नहीं , जानें..
ओवर ब्रिज के सुपरवाइजर और गार्डों ने 4 महीने से वेतन न मिलने से काम हुआ बंद..
Nalanda संवावददाता : वीरेंद्र कुमार
Nalanda : बख्तियारपुर से लेकर रजौली तक बन रहे ओवर ब्रिज के ट्रांजैक्शन में काम कर रहे सुपरवाइजर और गार्डों ने किया काम बंद। उनका कहना है कि उन्हें चार महीनों से वेतन नहीं मिला है।सुपरवाइजर राहुल कुमार और गार्डों ने बताया कि उन्हें अगस्त माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वे अपने परिवारों का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मालिक से बात की, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ठेकेदार को पैसा दे चुके हैं।
ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की..
अगर ठेकेदार काम नहीं करता है तो वे क्या कर सकते हैं? इस संबंध में भागनबीघा ओपी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें ट्रांजैक्शन सुपरवाइजर राहुल कुमार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उनका नंबर लग नहीं पा रहा है। थानाध्यक्ष ने सुपरवाइजर और गार्डों को आश्वासन दिया है कि जैसे ही ठेकेदार से संपर्क हो जाता है, उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।