Zomato : देश भर के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तपती गर्मी और तेज धूप इन दिनों लोगों को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है। वहीं आंधी-तूफान और हल्की बारिश के बावजूद उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा नहीं मिला है।
इतना ही नहीं ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है, जिससे हीटस्ट्रोक जैसी समस्याएं पैदा हुई हैं. बिहार, राजस्थान और झारखंड के साथ-साथ दिल्ली में भी हीटस्ट्रोक से संबंधित मौतें हुई हैं। ऐसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने रविवार को ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर न करें..जब तक कि यह बहुत जरूरी न हो। जोमैटो ने X पर लिखा कि ‘कृपया दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर न करें,..
Read more : कन्याकुमारी में ध्यान साधना से PM मोदी के नए संकल्प,बोले-शून्य की ओर बढ़ रहा था मैं
लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी
वहीं जोमैटो पर इस पोस्ट को अभी तक 9.60 लाख व्यूज मिले हैं। जबकि 972 लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब क्या दोपहर का खाना भी रात में खाएं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जब ऑर्डर करने से ही मना कर रहे हैं, फिर तो ये ऐप बेकार है, डिलीट कर रहे हैं।
तो वहीं दूसरे ने कमेंट कर कहा, ‘कहने का मतलब है कि दोपहर 2-4 बजे के बीच खाना न खाएं, जब तक कि बहुत आवश्यक न हो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिर मैं आपका ऐप डिलीट रहा हूं, ये अब बेकार है।’
Read more : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी,15 लोगों की मौत
” अगर आप वास्तव में डिलीवरी करने वालों को लेकर चिंतित हैं, तो उनके इन्सेन्टिव बढ़ाएं”
तीसरे यूजर का कहना है, ‘वाह, एक फूड डिलीवरी ऐप अपने ग्राहकों से दोपहर में ऑर्डर न करने के लिए कह रहा है, उन लोगों का क्या जो अकेले रहते हैं? अगर आप वास्तव में डिलीवरी करने वालों को लेकर चिंतित हैं, तो उनके इन्सेन्टिव बढ़ाएं, आप लोग गोयल के बिलों का भुगतान करने के लिए पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस लेते हैं।’ चौथे यूजर ने स्माइली इमोजी शेयर कर कहा, ‘खुद ही मना कर रहे।’
Read more : अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या हो गया नया रेट
PM ने समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने देश में चल रही हीटवेव की स्थिति और मानसून की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की है। पीएम मोदी को बताया गया कि आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव जारी रहने की संभावना है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि आग की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए नियमित रूप से उचित अभ्यास किया जाना चाहिए।