Akhil Akkineni Engagement: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता नागार्जुन (Nagarjuna) इन दिनों अपनी एक्टिंग के अलावा फैमिली से जुड़ी खबरों के कारण भी चर्चा में हैं. उनके बड़े बेटे और अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी जल्द होने वाली है, वहीं अब छोटे बेटे और अभिनेता अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अखिल ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ सगाई कर ली है, जिसका एलान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर किया है. इस खबर के बाद यह सवाल उठ रहा है कि नागार्जुन के परिवार की होने वाली बहू जैनब रावजी कौन है.
Read More: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में हुआ कुछ खास! कपल का रोमांटिक प्रपोजल सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
नागार्जुन ने की सगाई की घोषणा
नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अखिल (Akhil Akkineni) और उनकी मंगेतर जैनब साथ में नजर आ रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावजी की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुश है. जैनब को अपने परिवार में वेलकम करने से बड़ी खुशी हमारे लिए और कोई नहीं हो सकती.” इसी कड़ी में नागार्जुन ने आगे लिखा, “प्लीज हमारे साथ इस खास मौके पर शामिल हों और कपल को अपने प्यार और आशीर्वाद से नवाजें.”
अखिल अक्किनेनी ने भी शेयर की फोटोज
आपको बता दे कि, अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों में वे अपनी मंगेतर जैनब रावजी के साथ व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. जैनब जहां सिंपल और प्यारी व्हाइट कैजुअल ड्रेस में दिख रही हैं, वहीं अखिल व्हाइट पैंट और शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं. सगाई की तस्वीरों में कपल को एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है. अखिल और जैनब ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की.
Read More: 8 साल बाद हुआ मामा-भांजे का मिलन, आखिर क्यों कृष्णा ने एपिसोड का हिस्सा बनने से किया इंकार?
अखिल ने व्यक्त की खुशी
अखिल (Akhil Akkineni) ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे हमेशा के लिए मेरा प्यार मिल गया. जैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी अपनी सगाई की घोषणा कर रहे हैं.” इस पोस्ट के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अखिल और जैनब की सगाई की खबर से फैंस के साथ-साथ अक्किनेनी परिवार में भी खुशी का माहौल है. नागार्जुन ने अपने पोस्ट में बेटे के जीवन की इस नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी.
फैंस और परिवार के सदस्य दोनों ही बेहद खुश
अखिल (Akhil Akkineni) और जैनब की जोड़ी को देखकर फैंस और परिवार के सदस्य दोनों ही बेहद खुश हैं. सभी इस जोड़ी के लिए एक खूबसूरत और प्यार भरे जीवन की कामना कर रहे हैं. अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी की सगाई की खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दोनों की तस्वीरें और नागार्जुन का भावुक पोस्ट इस खास मौके को और भी यादगार बना रहे हैं. अब फैंस को कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है.
Read More: Stree 2 की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ाई अपनी फीस,अब इतने रुपये करेंगे चार्ज